चूरू. सरदारशहर तहसील के मेगा हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां आमने सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन आपस में टकरा गए. इस भिड़ंत में 3 जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 3 के शव राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं और जम्मू कश्मीर के रहने वाले मृतकों के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भोजरासर के पास हादसा हुआ. इस आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में एक ट्रक में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर भानीपुरा थाने की 108 एंबुलेंस पहुंची. इसके पायलेट राकेश सारण और ईएमटी बाबूलाल प्रजापत ने तीनों शवों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया. खबर लिखे जाने तक परिवार वालों को सूचित नहीं किया जा सका था.
ट्रक के उड़े परखच्चे- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ओर से आ रहे वाहनों की रफ्तार तेज थी. जोर की आवाज के साथ दोनों में भिड़ंत हुई और दोनों वाहन बुरी तरह फंस गए. हादसे के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मेहनत से लोगों को निकालने की कोशिश की. जब तक निकाला तब तक 2 की मौत हो गई थी और एक की हालत गंभीर थी. फिर पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. बाद में घायल को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सड़क कुछ देर तक जाम- बताया जा रहा है कि गंगानगर की तरफ से अंगूर भरकर ट्रक आ रहा था. हादसे के बाद मेगाहाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. वाहनों की कतार सी लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर रास्ता खुलवाया और तब जाकर सड़क सुचारू हो पाई.