चूरू. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूरू के इंद्रमणि पार्क में योगाभ्यास किया. अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की तरह भाजपा ने भी जिला स्तरीय समारोह से इतर योग कार्यक्रम का आयोजन किया. अंतरराष्ट्रीय योग गुरु मेघना सोती ने योग प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया. इस दौरान ऋषि स्कूल आश्रम के छात्रों सहित आमजन ने योग का लाभ लिया और योग और प्राणायाम के नए नए गुर भी सीखे.
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जनक बताया और कहा कि योग पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जनक पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जिन्होंने भारत की पुरातन संस्कृति का विश्व को परिचय करवाया. भाजपा के अलग से योग दिवस मनाए जाने के सवाल पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि योग पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. योग दिवस के दिन हमेशा सभी स्कूल खुले रहते हैं. लेकिन इस बार बन्द है. ज्यादा न कहते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि अन्य स्वयंसेवियों संस्थाओं की तरह योग दिवस जिला मुख्यालय पर बनाया जाए.