ETV Bharat / state

चूरूः पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पहुंचे 20 गांवों के ग्रामीण, रेलवे द्वारा बंद किया गया रास्ता खुलवाने की मांग - Churu News

चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड में रेलवे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को 20 गांवों के ग्रामीण पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पर पहुंचे और रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग की.

Villagers of 20 villages reached the residence of former MP Ram Singh Kaswa, churu news, चूरू न्यूज
20 गांव के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:03 PM IST

सादुलपुर (चूरू) जिले के सादुलपुर उपखंड के बीस गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पर पहुंचे और उन्हें रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते से अवगत कराया.

20 गांव के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास

ग्रामीणों ने बताया कि गुगलवा, किरताण से बेवड भेसली, नवा पिलानी पर स्थित रास्ते को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. उक्त कटानी रास्ता हमारे संपूर्ण गांव के खेतों का है, जहां सैकड़ों वर्षों से आना जाना है. रेल अधिकारियों द्वारा यह आम रास्ता बंद करने से हमारा खेतों में आना-जाना बंद हो गया है.

पढ़ेंः उत्तर पश्चिम रेलवे में नए मुख्य परियोजना निदेशक होंगे राजेश मोहन, हरीश चंद्र मीणा की लेगें जगह

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा और रेल संघर्ष समिति के मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे अधिकारियों से बात करके तुरंत प्रभाव से रास्ता खुलवाकर उचित स्थान पर आर.यू.बी बनाने की कार्रवाई करें. बता दें कि आर.यू.बी कि राज्य सरकार द्वारा 1.71 करोड़ कि एक वर्ष पूर्व स्वीकृत की गई थी और इसका टेंडर भी हो चुका हैं, लेकिन टेंडर स्वीकृत नहीं हुए हैं.

पढ़ेंः उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से होने वाला है विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन, दिसंबर तक कार्य हो जाएगा पूरा

वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि आसपास के बीस गांव के रास्ते के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ग्रामीणों ने कहा कि अगर आर.यू.बी का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन और रेलवे प्रशासन की होगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आठ साल पहले इसी जगह पर रेल दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी. उस समय भी हमने आर.यू.बी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली.

सादुलपुर (चूरू) जिले के सादुलपुर उपखंड के बीस गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पर पहुंचे और उन्हें रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते से अवगत कराया.

20 गांव के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास

ग्रामीणों ने बताया कि गुगलवा, किरताण से बेवड भेसली, नवा पिलानी पर स्थित रास्ते को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. उक्त कटानी रास्ता हमारे संपूर्ण गांव के खेतों का है, जहां सैकड़ों वर्षों से आना जाना है. रेल अधिकारियों द्वारा यह आम रास्ता बंद करने से हमारा खेतों में आना-जाना बंद हो गया है.

पढ़ेंः उत्तर पश्चिम रेलवे में नए मुख्य परियोजना निदेशक होंगे राजेश मोहन, हरीश चंद्र मीणा की लेगें जगह

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा और रेल संघर्ष समिति के मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे अधिकारियों से बात करके तुरंत प्रभाव से रास्ता खुलवाकर उचित स्थान पर आर.यू.बी बनाने की कार्रवाई करें. बता दें कि आर.यू.बी कि राज्य सरकार द्वारा 1.71 करोड़ कि एक वर्ष पूर्व स्वीकृत की गई थी और इसका टेंडर भी हो चुका हैं, लेकिन टेंडर स्वीकृत नहीं हुए हैं.

पढ़ेंः उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से होने वाला है विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन, दिसंबर तक कार्य हो जाएगा पूरा

वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि आसपास के बीस गांव के रास्ते के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ग्रामीणों ने कहा कि अगर आर.यू.बी का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन और रेलवे प्रशासन की होगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आठ साल पहले इसी जगह पर रेल दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी. उस समय भी हमने आर.यू.बी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली.

Intro:सादुलपुर-रेल्वे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बन्द किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर आज 20 गांव के ग्रामीण पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पर पहुचे ओर रेल्वे द्वारा बन्द किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गुगलवा, किरताण से बेवड भेसली, नवा पिलानी व खेतो कर कटानी रास्ते km 199/5-6 पर सिथत रास्ते को रेल्वे द्वारा बन्द कर दिया गया है। उक्त कटानी रास्ता हमारे संपूर्ण गांव के खेतों में उक्त गांव का है जहाँ सैकड़ों वर्षो से आना जाना है रेल अधिकारियों द्वारा यह आम रास्ता बंद करने से हमारा खेतों में आना जाना व पिलानी साइड के गांव में जाना बंद हो गया है यह रास्ता रेवाड़ी सादुलपुर रेलखंड पर km 199/5-6 पर स्थित है गांव के सामने रास्ता बंद होने से विकट स्थिति पैदा हो गई है।

Body:तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा वह रेल संघर्ष समिति के मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे अधिकारियों से बात करके तुरंत प्रभाव से रास्ता खुलवाकर कर उचित स्थान पर आर यू बी बनाने की कार्रवाई करें अगर ये तुरंत संभव नहीं हो तो गूगलवा किरताण से रामपुरा सड़क पर km196/7-8 की आर यू बी कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति 1.71 करोड़ कि एक वर्ष पूर्व स्वीकृति की गई थी टेंडर भी हो चुके हैं लेकिन टेंडर स्वीकृत नहीं हुए इस पॉइंट पर आर यू भी बनाना भौगोलिक दृष्टि से उपयोगिता सही नहीं है। km196/7-8 वाला स्वीकृत आर यू बी km 199/5-6 स्थानांतरण किया जाए ताकि आर यू बी का सदुपयोग हो सके। वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि आसपास के 20 गांव का रास्ते के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि तुरंत प्रभाव से अस्थाई रूप से रास्ता नहीं करवाया गया निश्चित स्थान पर आर यू बी नहीं बनाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो आसपास के 20 गांव के लोग आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की होगी

Conclusion:बाइट-रामसिंह कस्वा, पूर्व सांसद
गूगलवा किरताण बेवड भेसली नवा पिलानी का 100 साल का रास्ता था जो रेल पार करके जाना पड़ता था। जो रास्ते को रेल अधिकारियों ने बंद कर दिया जिससे गांव वासी खेत में नहीं जा पाते हैं पैदल भी नहीं जा पाते हैं ऐसी हालत पैदा हो रही है इनकी मांग है कि हमारे यहां पर अंडर ब्रिज बनाया जाए आज से 8 साल पहले इसी जगह पर रेल से दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी। उस समय भी हमने मांग की थी। और इस लाइन पर लगभग फाटक बन चुके हैं इनकी बहुत वर्षों से मांग है इसको बनाया जाए यही नहीं इसके आगे एक फाटक मंजूर है रेलवे द्वारा राजस्थान सरकार ने भी उसको पास किया था इनका यह कहना है कि उसको यहां शिफ्ट कर दिया जाए इस बात को लेकर आज ग्रामीण मेरे पास आए हैं अधिकारियों से कलेक्टर साहब एसडीएम साहब से मिलेंगे इनको तुरंत खोला जाए और यहां पर आर यू भी बनाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.