चूरू. चूरू जिले में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं होने पर तीन दिन पहले ही चूरू को ग्रीन जोन में शामिल किया गया था. इन तीन दिनों में कोविड-19 का नया पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है.
चूरू में अब तक कुल 1540 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 1526 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले अब तक 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी 14 मरीज अब स्वस्थ हैं. मौजूदा समय में चूरू जिले में एक भी व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है.
जिले में कोविड-19 के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ग्रीन जोन में आने पर सैंपलिंग हो गई. जिले के ग्रीन जोन में आने के साथ ही चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेना भी कम कर दिया है. एक दिन पहले चूरू से 16 और रतनगढ़ से 10 लोगों के सैंपल लिए गए. चार सैंपल रिपीट किए गए हैं.
पढ़ें: कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3900 नए केस, 46,000 से ज्यादा संक्रमित
चूरू शहर में बीसीएमएचओ डॉ. एहसान गौरी के नेतृत्व में सैंपलिंग का काम लगातार जारी है. चूरू शहर में अग्रसेन नगर, डाबला रोड और गढ़ पीएचसी पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. पिछले चार दिन से चिकित्सा विभाग ने दूसरे राज्यों से लौटे व्यक्तियों के ही ज्यादा सैंपल लिए हैं. हालांकि राहत की खबर है यह है कि अभी तक जिले के बाहर से लौटे व्यक्तियों में से कोई भी कोविड 19 पॉजिटिव नहीं मिला है.
चूरू मेडिकल ने पहली बार जारी की सैंपल की जांच रिपोर्ट
चुरू मेडिकल कॉलेज में भी कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. तीन दिन पहले भेजे गए 109 सैंपल की रिपोर्ट कल जारी की गई थी. इन 109 सैंपल में से 4 सैंपल रिपीट किए गए हैं. कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सोमवार को लिए गए 26 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी.