चूरू. जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हनुमागढ़ टाउन में पॉजिटिव पाई गई महिला का चूरू कनेक्शन निकला. महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जब पॉजिटिव महिला की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई तो सामने आया कि महिला चूरू तहसील के गांव जसरासर से हनुमागढ़ आई थी.
जिसके बाद हनुमागढ़ जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग की टीमों ने आगे पड़ताल की तो पता चला कि 10 फरवरी को महिला को उसके पिता जसरासर से हनुमागढ़ लेकर गए थे. जानकारी के अनुसार महिला का चाचा जमात में शामिल होकर हनुमागढ़ लोटा था. पॉजिटिव मिली महिला अपने चाचा के संपर्क में आने पर ही पॉजिटिव हुई. हनुमागढ़ की महिला का चूरू कनेक्शन पता करने पर सामने आया कि महिला का ससुराल जसरासर में है.
ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल
जिसके चलले चूरू जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग की टीमों ने बिना कोई देर किए जसरासर के इस परिवार के सभी 18 सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया. साथ ही सभी परिवार के सदस्यों के कोरोना टेस्टिंग के लिए सैम्पल लेकर रविवार को भिजवाए.