ETV Bharat / state

चूरूः कांग्रेस की नसीम निशा बनी उपसभापति, 20 मतों से की जीत दर्ज

चूरू नगर परिषद उपसभापति पद पर कांग्रेस की नसीम निशा निर्वाचित हो गई है. नसीम ने भाजपा के असलम डायर को 20 वोट से हराया. बता दें कि नसीम को 40 वोट मिले तो डायर को 20 वोट मिले.

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:45 PM IST

Nasim Nisha of Congress became the Deputy Chairman, churu news, चूरू न्यूज
कांग्रेस की नसीम निशा बनी उपसभापति

चूरू. जिले में बुधवार को हुए नगर परिषद के उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस का डंका बजा. कांग्रेस की नसीम निशा ने 20 वोटों से जीत को दर्ज किया है. बता दें की इससे एक दिन के पहले सभापति का पद भी कांग्रेस की पायल सैनी ने जीता था.

कांग्रेस की नसीम निशा बनी उपसभापति

वहीं सभापति और उपसभापति का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की ओर से नगर परिषद से शुरू कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नई सड़क तक विजय जुलूस निकाला गया. अब कांग्रेस ने नगर परिषद में भाजपा से दोनों पद हतियां लिए है. इससे पहले जहां सभापति भाजपा के विजय शर्मा थे उपसभापति भी बीजेपी के अनवर थीम थे.

पढ़ेंः झुंझुनू: कांग्रेस से राकेश झाझरिया बने नगर परिषद के उपसभापति

उपसभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग

उपसभापति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई. भाजपा को दो वोट ज्यादा मिले तो कांग्रेस को दो वोट का नुकसान हुआ. एक दिन पहले सभापति के चुनाव में कांग्रेस की पायल सैनी को 42 तो भाजपा की निर्मला को 18 मत मिले थे. अब उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस को 40 तो बीजेपी को 20 पार्षदों ने वोट डाले.

निकाला विजय जुलूस

कांग्रेस ने जीत बाद विजय जुलूस निकाला. नगर परिषद के सामने से जुलूस शुरू हुआ. जुलूस रेलवे स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, पुरानी सड़क, गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक होते हुए नई सड़क पंहुचा. बता दें कि जुलूस में सभापति पायल सैनी, उपसभापति नसीम निशा व पूर्व विधायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहले भाजपा के पार्षद तो बाद में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता

मतदान करने के लिए पहले भाजपा के पार्षद पहुंचे और बाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. भाजपा के लिखमी चंद ने शाम साढ़े चार बजे बाद मतदान किया.

चूरू. जिले में बुधवार को हुए नगर परिषद के उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस का डंका बजा. कांग्रेस की नसीम निशा ने 20 वोटों से जीत को दर्ज किया है. बता दें की इससे एक दिन के पहले सभापति का पद भी कांग्रेस की पायल सैनी ने जीता था.

कांग्रेस की नसीम निशा बनी उपसभापति

वहीं सभापति और उपसभापति का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की ओर से नगर परिषद से शुरू कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नई सड़क तक विजय जुलूस निकाला गया. अब कांग्रेस ने नगर परिषद में भाजपा से दोनों पद हतियां लिए है. इससे पहले जहां सभापति भाजपा के विजय शर्मा थे उपसभापति भी बीजेपी के अनवर थीम थे.

पढ़ेंः झुंझुनू: कांग्रेस से राकेश झाझरिया बने नगर परिषद के उपसभापति

उपसभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग

उपसभापति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई. भाजपा को दो वोट ज्यादा मिले तो कांग्रेस को दो वोट का नुकसान हुआ. एक दिन पहले सभापति के चुनाव में कांग्रेस की पायल सैनी को 42 तो भाजपा की निर्मला को 18 मत मिले थे. अब उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस को 40 तो बीजेपी को 20 पार्षदों ने वोट डाले.

निकाला विजय जुलूस

कांग्रेस ने जीत बाद विजय जुलूस निकाला. नगर परिषद के सामने से जुलूस शुरू हुआ. जुलूस रेलवे स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, पुरानी सड़क, गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक होते हुए नई सड़क पंहुचा. बता दें कि जुलूस में सभापति पायल सैनी, उपसभापति नसीम निशा व पूर्व विधायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहले भाजपा के पार्षद तो बाद में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता

मतदान करने के लिए पहले भाजपा के पार्षद पहुंचे और बाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. भाजपा के लिखमी चंद ने शाम साढ़े चार बजे बाद मतदान किया.

Intro:चूरू। चूरू नगर परिषद उपसभापति पद पर कांग्रेस की नसीम निशा निर्वाचित हो गई है। नसीम ने भाजपा के असलम डायर को 20 वोट से हराया। नसीम को 40 वोट मिले तो डायर को 20 वोट मिले। बतादे की इससे एक दिन केपहले सभापति का पद भी कांग्रेस की पायल सैनी ने जीता था।
सभापति व उपसभापति का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की ओर से नगर परिषद से शुरू कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नई सड़क तक विजय जुलूस निकाला गया। अब कांग्रेस ने नगर परिषद में भाजपा से दोनों पद हतियां लिए है। इससे पहले जहां सभापति भाजपा के विजय शर्मा थे उपसभापति भी बीजेपी के अनवर थीम थे।


Body:- उपसभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग
उपसभापति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई। भाजपा को दो वोट ज्यादा मिले तो कांग्रेस को दो वोट का नुकसान हुआ। एक दिन पहले सभापति के चुनाव में कांग्रेस की पायल सैनी को 42 तो भाजपा की निर्मला को 18 मत मिले थे। अब उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस को 40 तो बीजेपी को 20 पार्षदों ने वोट डाले।
- निकाला विजय जुलूस
कांग्रेस ने जीत बाद विजय जुलूस निकाला। नगर परिषद के सामने से जुलूस शुरू हुआ। जुलूस रेलवे स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, पुरानी सड़क, गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक होते हुए नई सड़क पंहुचा। जुलूस में सभापति पायल सैनी, उपसभापति नसीम निशा व पूर्व विधायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Conclusion:- पहले भाजपा के पार्षद तो बाद में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता
मतदान करने के लिए पहले भाजपा के पार्षद पंहुचे और बाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता। भाजपा के लिखमी चंद ने शाम साढ़े चार बजे बाद मतदान किया।
बाइट: रामस्वरूप चौहान, रिटर्निंग अधिकारी, चूरू नगर परिषद।
कांग्रेस की नसीम निशा को 40 व असलम को 20 मत प्राप्त हुए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.