ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 1 आईएएस, 83 RAS और 45 RPS के ट्रांसफर - RAS TRANSFER

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल. 1 आईएएस, 83 आरएएस और 45 आरपीएस के तबादले.

Rajasthan Administrative Reshuffle
राजस्थान में फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 10:57 PM IST

जयपुर : राजस्थान के प्रशासनिक बड़े में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 1 आईएएस और 83 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जबकि 5 आरएएस के पूर्व में किए तबादलों को निरस्त कर दिया गया. वहीं, एक आरएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. तबादला सूची में करीब 42 आरएएस अधिकारियों के तबादले करके रिक्त पदों को भरा गया. साथ ही इस सूची में 10 एडीएम और 39 एसडीओ को इधर-उधर किया गया है. वहीं, 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (RPS) के तबादले किए गए हैं. डीओपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पद और कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.

इनके हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार IAS प्रवीण नूनावत को नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक पद से तबादला करते हुए राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया है, जबकि RAS गोपाल राम बिरज को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, डॉ. विभु कौशिक को कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर, जवाहर चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिदेशक बीकानेर, सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर, आभा बेनीवाल को विशेष अधिकारी राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, मानसिंह मीणा को उपमुख्यमंत्री प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर के राज जयपुर को लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: भजनलाल सरकार ने किए 114 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के किए तबादले - 114 ASP Transferred

वहीं, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक, लोकेश कुमार मीणा को रजिस्टर बाबा आंटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर, उत्तम सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग जयपुर, अशोक कुमार सैनी को शासन उप सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, उदयभानु चरण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मंत्री जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त टीजीएस जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका को आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा को अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान को उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स जयपुर, भावना गर्ग को भू प्रबंधन अधिकारी अजमेर को लगाया गया है.

इसके अलावा राकेश कुमार को उपशासन सचिव नगर विकास विभाग जयपुर, धारा सिंह मीणा को शासन उपसचिव कार्मिक विभाग जयपुर, मीनाक्षी मीणा को निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, भागीरथ साख को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना, संतोष कुमार मीणा को ADM डीग, नंदकिशोर राजोरा को CEO जिला परिषद जालोर, धीरेंद्र सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी, मुनिदेव यादव-उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर- वृत, वारसिंह को ADM उदयपुर शहर , सुनील आर्य- भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर, संजीव कुमार शर्मा को ADM धौलपुर, राजेश मेवाड़ा को ADM जालोर के पद पर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन सूची जारी, 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को दी फील्ड पोस्टिंग - IPS officers transfer

वहीं, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नीमराना, अजय को उपखंड अधिकारी पाली, दुर्गा शंकर मीना को उप निदेशक, इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर , विनोद कुमार भीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मालपुरा , राजपाल यादव को CEO, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सीकर, नरेन्द्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा , देवयानी को उपायुक्त, SMSA एवं राजस्थान स्कूल स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुरअशोक कुमार को SDM, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण), राजवी सिंह यादव को SDM, नेछवा (सीकर), सुरेंद्र प्रसाद को SDM, रामगढ़(अलवर), नीरज मिश्र-SDM, शिवगंज (सिरोही), छोटूलाल शर्मा को SDM, मांडल(भीलवाड़ा), सुनील कुमार-SDM, परबतसर , अनूप सिंह को SDM, सवाई माधोपुर, राजकेश मीना को SDM, जहाजपुर के तौर पर तैनात किया गया है.

रूबी अंसार को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, राजेश कुमार को SDM, गंगापुर(भीलवाड़ा), अरशदीप बराड़-उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास जयपुर , दिव्या को SDM सरदारशहर, रविकांत सिंह को SDM, लवाण, विकास मोहन भाटी को SDM, डीडवाना, राहुल कुमार मल्होत्रा को SDM धोद, कुसुम लता चौहान को SDM, देचू(फलौदी), उदयभानु चारण को ADM जोधपुर शहर, डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त(II)EGS जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका-आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा प्रथम-अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान- उप सचिव राजस्थान स्टेट कमीशन , कार्तिकेय मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा अनुराग हरित को उखाड़ अधिकारी बानसूर डॉ नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनू, दमयंती कुमार को उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकर, श्रवण सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी गाड़ी बांसवाड़ा में लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने किए 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची - RAS Transfer

अपर्णा शर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, राजकुमार टाटा को उपखंड अधिकारी आसींद भीलवाड़ा, मुनेश कुमारी को उपखंड अधिकारी मंडावा झुंझुनू, मान सुखराम दामोदर को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर, देवी सिंह को उपखंड अधिकारी डीग, पंकज बड़गुजर को उपखंड अधिकारी गंगानगर चित्तौड़गढ़, ताराचंद केवट को उपयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, अमिला यादव को अखंड अधिकारी बीदासर चूरू, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी खेतड़ी नीमकाथाना, विकास प्रजापत को खंड अधिकारी नगर झालावाड़, मोनिका समर को उपखंड अधिकारी दाता रामगढ़ सीकर, कल्पित शिव पुराण को उपखंड अधिकारी भादरा हनुमानगढ़ , अमित मान को अखंड अधिकारी विराटनगर, विजयराज सिंह चुंडावत को खंड अधिकारी भीलवाड़ा, नीतू करोल को सहायक कलेक्टर बांदीकुई दोसा, दीपक सिंह खटाना को उपखंड अधिकारी तालेड़ा बूंदी, भारती को उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी सीकर में लगाया गया है.

रतन कौर को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अजमेर, शरद तिवारी को नियंत्रण राज भवन हाउसहोल्ड जयपुर, विमलेंद्र सिंह राणावत को उपमुख्यमंत्री जेपीएमआईए पाली, सविता शर्मा को उपयुक्त समा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, कालूराम कुमार को उखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, सुमन चौधरी को उपखंड अधिकारी संभर लेक जयपुर, राजीव बडगूजर को उपखंड अधिकारी पिसागंज अजमेर , मणिलाल तीरगर को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ , सांवरलाल रेगर को उपखंड अधिकारी जालोर लगाया गया है.

जयपुर : राजस्थान के प्रशासनिक बड़े में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 1 आईएएस और 83 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जबकि 5 आरएएस के पूर्व में किए तबादलों को निरस्त कर दिया गया. वहीं, एक आरएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. तबादला सूची में करीब 42 आरएएस अधिकारियों के तबादले करके रिक्त पदों को भरा गया. साथ ही इस सूची में 10 एडीएम और 39 एसडीओ को इधर-उधर किया गया है. वहीं, 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (RPS) के तबादले किए गए हैं. डीओपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पद और कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.

इनके हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार IAS प्रवीण नूनावत को नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक पद से तबादला करते हुए राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया है, जबकि RAS गोपाल राम बिरज को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, डॉ. विभु कौशिक को कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर, जवाहर चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिदेशक बीकानेर, सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर, आभा बेनीवाल को विशेष अधिकारी राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, मानसिंह मीणा को उपमुख्यमंत्री प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर के राज जयपुर को लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: भजनलाल सरकार ने किए 114 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के किए तबादले - 114 ASP Transferred

वहीं, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक, लोकेश कुमार मीणा को रजिस्टर बाबा आंटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर, उत्तम सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग जयपुर, अशोक कुमार सैनी को शासन उप सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, उदयभानु चरण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मंत्री जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त टीजीएस जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका को आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा को अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान को उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स जयपुर, भावना गर्ग को भू प्रबंधन अधिकारी अजमेर को लगाया गया है.

इसके अलावा राकेश कुमार को उपशासन सचिव नगर विकास विभाग जयपुर, धारा सिंह मीणा को शासन उपसचिव कार्मिक विभाग जयपुर, मीनाक्षी मीणा को निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, भागीरथ साख को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना, संतोष कुमार मीणा को ADM डीग, नंदकिशोर राजोरा को CEO जिला परिषद जालोर, धीरेंद्र सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी, मुनिदेव यादव-उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर- वृत, वारसिंह को ADM उदयपुर शहर , सुनील आर्य- भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर, संजीव कुमार शर्मा को ADM धौलपुर, राजेश मेवाड़ा को ADM जालोर के पद पर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन सूची जारी, 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को दी फील्ड पोस्टिंग - IPS officers transfer

वहीं, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नीमराना, अजय को उपखंड अधिकारी पाली, दुर्गा शंकर मीना को उप निदेशक, इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर , विनोद कुमार भीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मालपुरा , राजपाल यादव को CEO, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सीकर, नरेन्द्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा , देवयानी को उपायुक्त, SMSA एवं राजस्थान स्कूल स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुरअशोक कुमार को SDM, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण), राजवी सिंह यादव को SDM, नेछवा (सीकर), सुरेंद्र प्रसाद को SDM, रामगढ़(अलवर), नीरज मिश्र-SDM, शिवगंज (सिरोही), छोटूलाल शर्मा को SDM, मांडल(भीलवाड़ा), सुनील कुमार-SDM, परबतसर , अनूप सिंह को SDM, सवाई माधोपुर, राजकेश मीना को SDM, जहाजपुर के तौर पर तैनात किया गया है.

रूबी अंसार को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, राजेश कुमार को SDM, गंगापुर(भीलवाड़ा), अरशदीप बराड़-उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास जयपुर , दिव्या को SDM सरदारशहर, रविकांत सिंह को SDM, लवाण, विकास मोहन भाटी को SDM, डीडवाना, राहुल कुमार मल्होत्रा को SDM धोद, कुसुम लता चौहान को SDM, देचू(फलौदी), उदयभानु चारण को ADM जोधपुर शहर, डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त(II)EGS जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका-आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा प्रथम-अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान- उप सचिव राजस्थान स्टेट कमीशन , कार्तिकेय मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा अनुराग हरित को उखाड़ अधिकारी बानसूर डॉ नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनू, दमयंती कुमार को उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकर, श्रवण सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी गाड़ी बांसवाड़ा में लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने किए 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची - RAS Transfer

अपर्णा शर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, राजकुमार टाटा को उपखंड अधिकारी आसींद भीलवाड़ा, मुनेश कुमारी को उपखंड अधिकारी मंडावा झुंझुनू, मान सुखराम दामोदर को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर, देवी सिंह को उपखंड अधिकारी डीग, पंकज बड़गुजर को उपखंड अधिकारी गंगानगर चित्तौड़गढ़, ताराचंद केवट को उपयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, अमिला यादव को अखंड अधिकारी बीदासर चूरू, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी खेतड़ी नीमकाथाना, विकास प्रजापत को खंड अधिकारी नगर झालावाड़, मोनिका समर को उपखंड अधिकारी दाता रामगढ़ सीकर, कल्पित शिव पुराण को उपखंड अधिकारी भादरा हनुमानगढ़ , अमित मान को अखंड अधिकारी विराटनगर, विजयराज सिंह चुंडावत को खंड अधिकारी भीलवाड़ा, नीतू करोल को सहायक कलेक्टर बांदीकुई दोसा, दीपक सिंह खटाना को उपखंड अधिकारी तालेड़ा बूंदी, भारती को उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी सीकर में लगाया गया है.

रतन कौर को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अजमेर, शरद तिवारी को नियंत्रण राज भवन हाउसहोल्ड जयपुर, विमलेंद्र सिंह राणावत को उपमुख्यमंत्री जेपीएमआईए पाली, सविता शर्मा को उपयुक्त समा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, कालूराम कुमार को उखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, सुमन चौधरी को उपखंड अधिकारी संभर लेक जयपुर, राजीव बडगूजर को उपखंड अधिकारी पिसागंज अजमेर , मणिलाल तीरगर को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ , सांवरलाल रेगर को उपखंड अधिकारी जालोर लगाया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.