ETV Bharat / state

चूरूः खेल मैदान में शिलान्यास पट्टिका लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन - Sadulpur Subdivision

चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड में नगरपालिका प्रशासन की ओर से मुख्य खेल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम में उद्घाटन-पट्टिका लगाने का आरोप लगाकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Congress workers protest against laying foundation stone plaque in sports ground, churu vews, चूरू न्यूज
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 6:26 AM IST

सादुलपुर (चूरू) जिले सादुलपुर उपखंड में नगरपालिका प्रशासन की ओर से मुख्य खेल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम में उद्घाटन-पट्टिका लगाने के आरोप में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

खेल मैदान में शिलान्यास पट्टिका लगाने पर कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि खेल मैदान के आगे शिलान्यास की पट्टिका लगाई गई है. जिसमें लिखा है कि नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया के कार्यकाल में स्टेडियम का शिलान्यास 14 अप्रैल 2018 को सांसद राहुल कस्वा ने किया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा लिखा हुआ है. इसके विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन अरोड़ा, निदेशक और संयुक्त सचिव सवायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार और नगर भाजपा मंडल छबीलचंद बैरासरिया का नाम अंकित है.

पढ़ेंः चूरू में बहू ने सास पर किया ईंट से हमला

मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी का कहना है कि खेल स्टेडियम का निर्माण अधूरा है. आधी रात को पट्टिका लगाई गई है, जो गलत है. अगर पट्टिका लगानी थी तो दिनदहाड़े लगाते रात के अंधेरे में नहीं लगानी चाहिए थी. सैनी का कहना है कि पट्टिका चाहे शिलान्यास की हो या उद्घाटन की हमारा विरोध रात में लगाने को लेकर है.

पढ़ेंः चूरू में पुलिस ने 176 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया का कहना है कि शिलान्यास का पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी-भी लगाई जा सकती है. साथ ही शिलान्यास के वक्त कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही दीवार पर दिन में लगाई गई थी. रात को पट्टिका लगाने का आरोप बेबुनियाद है. बैरासरिया ने रोष जताते हुए कहा कि शहर के विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं और विधानसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों को बाधित करना इनकी आदत सी बन गई है.

सादुलपुर (चूरू) जिले सादुलपुर उपखंड में नगरपालिका प्रशासन की ओर से मुख्य खेल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम में उद्घाटन-पट्टिका लगाने के आरोप में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

खेल मैदान में शिलान्यास पट्टिका लगाने पर कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि खेल मैदान के आगे शिलान्यास की पट्टिका लगाई गई है. जिसमें लिखा है कि नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया के कार्यकाल में स्टेडियम का शिलान्यास 14 अप्रैल 2018 को सांसद राहुल कस्वा ने किया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा लिखा हुआ है. इसके विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन अरोड़ा, निदेशक और संयुक्त सचिव सवायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार और नगर भाजपा मंडल छबीलचंद बैरासरिया का नाम अंकित है.

पढ़ेंः चूरू में बहू ने सास पर किया ईंट से हमला

मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी का कहना है कि खेल स्टेडियम का निर्माण अधूरा है. आधी रात को पट्टिका लगाई गई है, जो गलत है. अगर पट्टिका लगानी थी तो दिनदहाड़े लगाते रात के अंधेरे में नहीं लगानी चाहिए थी. सैनी का कहना है कि पट्टिका चाहे शिलान्यास की हो या उद्घाटन की हमारा विरोध रात में लगाने को लेकर है.

पढ़ेंः चूरू में पुलिस ने 176 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया का कहना है कि शिलान्यास का पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी-भी लगाई जा सकती है. साथ ही शिलान्यास के वक्त कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही दीवार पर दिन में लगाई गई थी. रात को पट्टिका लगाने का आरोप बेबुनियाद है. बैरासरिया ने रोष जताते हुए कहा कि शहर के विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं और विधानसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों को बाधित करना इनकी आदत सी बन गई है.

Intro:सादुलपुर. नगरपालिका प्रषासन की ओर से मुख्य खेल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम में उद्घाटन-पट्टिका लगाने का आरोप लगाकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्षन किया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने रोश जताते हुए कहा कि पट्टिका को रात के अंधेरे मंे क्यों लगाया? सरेआम दिनदहाड़े लगाते। किसी को कोई ऐतराज नहीं होता। पवन सैनी सहित हैदर अली, मोहम्मद कयूम गहलोत, मुख्तयार खां, पार्शद जमीला बेगम, सिकंदर जाटू, मुस्ताक प्रधान, हाजी सुलेमान चैहान, नसीम कुरैषी, पार्शद जहीर अहमद, ओमप्रकाष सैनी, मलिक खत्री आदि ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मुख्य खेल मैदान में रातोंरात किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बिना किसी कार्यक्रम के पट्टिका लगा दी गई। ज्ञापन में बताया कि जबकि स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है तथा रात से पहले पट्टिका नहीं लगाई गई थी। ना ही इसका उद्घाटन अभी तक हुआ है। ज्ञापन में रातों रात खेल मैदान के आगे पट्टिका लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।Body:षिलान्यास की है पट्टिका
खेल मैदान के आगे षिलान्यास की पट्टिका लगाई गई है। जिसमें लिखा है कि नगरपालिका अध्यक्ष जगदीष बैरासरिया के कार्यकाल में स्टेडियम का षिलान्यास 14 अप्रेल 2018 को सांसद राहुल कस्वा ने किया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा लिखा हुआ है। इसके अलावा विषिश्ट अतिथि के रूप में पवन अरोड़ा, निदेषक एवं संयुक्त सचिव सवायत्त षासन विभाग राजस्थान सरकार एवं नगर भाजपा मंडल छबीलचंद बैरासरिया का नाम अंकित है।Conclusion:बाइट-पवन सेनी, कॉग्रेस नगर अध्यक्ष
मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी का कहना है कि खेल स्टेडियम का अधूरा निर्माण है। आधी रात को पट्टिका लगाई गई है। जो गलत है। अगर पट्टिका लगान चाहिए थी, तो दिनदहाड़े लगाते, रात के अंधेरे में नहीं लगानी चाहिए थी। सैनी का कहना है कि पट्टिका चाहे षिलान्यास की हो या उद्घाटन की रात को लगाने का हमारा विरोध है।
बाइट-जगदीश बैरासरिया, नगरपालिका अध्यक्ष
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष जगदीष बैरासरिया का कहना है कि षिलान्यास का पट्टिका निर्माण कार्य षुरू होने के बाद कभी-भी लगाई जा सकती है तथा षिलान्यास के वक्त कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। पट्टिका निर्माण कार्य षुरू होने के बाद ही दीवार पर दिन में लगाई गई थी। रात को पट्टिका लगाने का आरोप बेबुनियाद है। बैरासरिया ने रोश जताते हुए कहा कि षहर के विकास कार्यो को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं तथा विधानसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों को बाधित करना इनकी आदत-सी बन गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.