सादुलपुर (चूरू) जिले सादुलपुर उपखंड में नगरपालिका प्रशासन की ओर से मुख्य खेल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम में उद्घाटन-पट्टिका लगाने के आरोप में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि खेल मैदान के आगे शिलान्यास की पट्टिका लगाई गई है. जिसमें लिखा है कि नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया के कार्यकाल में स्टेडियम का शिलान्यास 14 अप्रैल 2018 को सांसद राहुल कस्वा ने किया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा लिखा हुआ है. इसके विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन अरोड़ा, निदेशक और संयुक्त सचिव सवायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार और नगर भाजपा मंडल छबीलचंद बैरासरिया का नाम अंकित है.
पढ़ेंः चूरू में बहू ने सास पर किया ईंट से हमला
मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी का कहना है कि खेल स्टेडियम का निर्माण अधूरा है. आधी रात को पट्टिका लगाई गई है, जो गलत है. अगर पट्टिका लगानी थी तो दिनदहाड़े लगाते रात के अंधेरे में नहीं लगानी चाहिए थी. सैनी का कहना है कि पट्टिका चाहे शिलान्यास की हो या उद्घाटन की हमारा विरोध रात में लगाने को लेकर है.
पढ़ेंः चूरू में पुलिस ने 176 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार
वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया का कहना है कि शिलान्यास का पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी-भी लगाई जा सकती है. साथ ही शिलान्यास के वक्त कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. पट्टिका निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही दीवार पर दिन में लगाई गई थी. रात को पट्टिका लगाने का आरोप बेबुनियाद है. बैरासरिया ने रोष जताते हुए कहा कि शहर के विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं और विधानसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों को बाधित करना इनकी आदत सी बन गई है.