चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के 27 गांवों के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. इसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पानी की समस्या के जल्द समाधान की मांग की. लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले शुरू हुई क्षेत्र की जीवनदायिनी आपणी योजना कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते दम तोड़ रही है.
सिद्धमुख क्षेत्र के गांवों में इस योजना के तहत पानी सप्लाई तारानगर क्षेत्र में बने मुख्य जलघर से होती है. लेकिन, जैसे ही मुख्य जलघर से पानी सिद्धमुख क्षेत्र के गांवों के लिए छोड़ा जाता है, तो तारानगर क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा इस मुख्य सप्लाई लाइन पर अवैध पानी के कनेक्शन कर पानी को रोक दिया जाता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जो पानी हमारे पीने के लिए इस पाइप लाइन से आता है, उसे अवैध कनेक्शनों द्वारा सिंचाई के काम में लिया जा रहा है.
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि आपणी योजना के समझौते अनुसार, पीएसपी में 16 घंटे रोजाना पानी सप्लाई की बात कही गई थी. तारानगर क्षेत्र में मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन से पहले सिद्धमुख क्षेत्र में रोजाना 16 घंटे पानी सप्लाई होता था, लेकिन आज आपणी योजना की पुरानी पाइपलाइन में अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध कनेक्शनों से सिंचाई शुरू करने के बाद हमारे क्षेत्र के गांव में तीन चार दिन में एक बार कुछ देर के लिए पानी आता है. प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.