चूरू. जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में शनिवार रात्रि को अस्पताल स्टाफ में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 15 दिनों में ही दूसरी बार अस्पताल का औचक निरीक्षण करने अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीआर मीणा पहुंच गए. एडीएम आपातकालीन वार्ड में लगे ड्यूटी डॉक्टरों और स्टाफ के बारे में जानकारी लेने लगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर के अचानक अस्पताल पहुंचने की खबर जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी को मिली तो गौरी भी भागते दौड़ते अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें: 'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'
अतिरिक्त जिला कलेक्टर के औचक निरीक्षण में आपातकालीन वार्ड में एक नर्सिंगकर्मी अनुपस्थित मिला. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टरों की जानकारी ली और अस्पताल स्टाफ से ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टरों और स्टाफ को इमरजेंसी कॉल कराई और खुद सोनोग्राफी, एक्स-रे कक्ष के पास पहुंच गए और कहा अगर कॉल के 20 मिनट तक डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचता है तो सख्त कार्रवाई होगी. लेकिन अतिरिक्त जिला कलेक्टर के औचक निरीक्षण में डॉक्टर और स्टाफ तय समय में ही पहुंच गए.
जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आए मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अस्पताल अधीक्षक के सामने अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की. बता दें कि इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें 40 चिकित्सक और स्टाफ अनुपस्थित मिले थे. जिन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.