ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: चूरू में बीजेपी 58 प्रत्याशी तो कांग्रेस उतारेगी 60 उम्मीदवार मैदान में

चूरू नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने ज्यादातर वार्डों में अपने सिंगल प्रत्याशी तय कर लिए हैं. लेकिन बगावत ना हो और निर्दलीयों को रोकने की रणनीति के तहत ही दोनों दलों की ओर से सूची जारी करने में देरी की जा रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन,BJP candidate nomination filing
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:39 PM IST

चूरू. जिले में नगर परिषद के 60 वार्डों में भाजपा 58 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी तो दो वार्डों में किसी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि कांग्रेस सभी 60 वार्डो में चुनाव लड़ेगी. बता दें कि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार को है. ऐसे में देर रात या कल सुबह तक दोनों ही दलों की ओर से पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

निकाय चुनाव में बीजेपी के 58 और कांग्रेस के 60 प्रत्याशी

सभी प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल

बीजेपी के सभी पार्षद प्रत्याशी मंगलवार को एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. पार्षद प्रत्याशी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से एक रैली के रूप में एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे.

26 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस की ओर से 26 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया. यह वो कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से टिकट कंफर्म होने का इशारा किया था. बाकी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 60 वार्डों में से 55 वार्डों में ही सिंगल पैनल तैयार किया है. ऐसे में 5 वार्डों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी है.

पढ़ेंः मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी नसीहत

58 सीटों पर सीधा लड़ेगी चुनाव

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि पार्टी चूरू नगर परिषद में 58 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ेगी तो वही दो सीटों पर समर्थन दिया जाएगा. सभी प्रत्याशी कल मंगलवार को सुबह 10 बजे विधायक आवास से नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे. जहां सामूहिक रूप से एक साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा.

55 सीटों पर सिंगल नाम तय

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया का कहना है कि कांग्रेस ने 55 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गया है. सोमवार को कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए है. वहीं मंगलवार को सभी कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करेंगे.

चूरू. जिले में नगर परिषद के 60 वार्डों में भाजपा 58 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी तो दो वार्डों में किसी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि कांग्रेस सभी 60 वार्डो में चुनाव लड़ेगी. बता दें कि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार को है. ऐसे में देर रात या कल सुबह तक दोनों ही दलों की ओर से पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

निकाय चुनाव में बीजेपी के 58 और कांग्रेस के 60 प्रत्याशी

सभी प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल

बीजेपी के सभी पार्षद प्रत्याशी मंगलवार को एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. पार्षद प्रत्याशी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से एक रैली के रूप में एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे.

26 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस की ओर से 26 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया. यह वो कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से टिकट कंफर्म होने का इशारा किया था. बाकी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 60 वार्डों में से 55 वार्डों में ही सिंगल पैनल तैयार किया है. ऐसे में 5 वार्डों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी है.

पढ़ेंः मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी नसीहत

58 सीटों पर सीधा लड़ेगी चुनाव

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि पार्टी चूरू नगर परिषद में 58 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ेगी तो वही दो सीटों पर समर्थन दिया जाएगा. सभी प्रत्याशी कल मंगलवार को सुबह 10 बजे विधायक आवास से नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे. जहां सामूहिक रूप से एक साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा.

55 सीटों पर सिंगल नाम तय

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया का कहना है कि कांग्रेस ने 55 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गया है. सोमवार को कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए है. वहीं मंगलवार को सभी कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करेंगे.

Intro:चूरू। चूरू नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने ज्यादातर वार्डों में अपने सिंगल प्रत्याशी तय कर लिए है। लेकिन बगावत ना हो और निर्दलीयों को रोकने की रणनीति के तहत ही दोनों दलों की ओर से सूची जारी करने में देरी की जा रही है।
नगर परिषद के 60 वार्डो में भाजपा जहां 58 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी तो दो वार्डों में किसी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा, जबकि कांग्रेस सभी 60 वार्डो में चुनाव लड़ेगी। बतादे कि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन कल मंगलवार को है। ऐसे में देर रात या कल सुबह तक दोनों ही दलों की ओर से पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।


Body::भाजपा के सभी प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
बीजेपी के सभी पार्षद प्रत्याशी मंगलवार को एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे। पार्षद प्रत्याशी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से एक रैली के रूप में एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं कांग्रेस की ओर से 26 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया। यह वो कार्यकर्ता है जिन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से टिकट कंफर्म होने का इशारा किया था। बाकी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 60 वार्डों में से 55 वार्डों में ही सिंगल पैनल तैयार किया है। ऐसे में 5 वार्डों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी है।


Conclusion:बाइट: राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि पार्टी चूरू नगर परिषद में 58 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ेगी तो वही दो सीटों पर समर्थन दिया जाएगा। सभी प्रत्याशी कल मंगलवार को सुबह 10 बजे विधायक आवास से नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे। जहां सामूहिक रूप से एक साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा।
बाइट: रफीक मंडेलिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया का कहना है कि कांग्रेस ने 55 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए है। आज भी कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए है। कल सभी कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.