चूरू. जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव कोहिणा में करीब एक माह पहले ज्वैलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी हुई थी. एक माह बीत जाने के बाद भी भालेरी थाना पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी. जिससे नाराज गांव कोहिणा के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को पीड़ित दुकानदार के साथ चूरू कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया.
उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करवाने की मांग की है. चूरू पहुंचे ग्रामीणों और पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह पिछले एक माह से भालेरी पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.
पुलिस से चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी कारवाई नहीं की है, सिर्फ चोरी का मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली है.
यह भी पढ़ें: 72वें गणतंत्र पर आज राजपथ पर दिखेगी देश की ताकत, पीएम ने राष्ट्र को दी शुभकामनाएं
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि एक माह पहले गांव कोहिणा में उनकी ज्वैलरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी सहित लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया था. पीड़ित ने बताया शातिर चोरों ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए है. चोरों ने दुकान में से करीब 12 लाख के माल पर हाथ साफ किया था. इस मामले में पुलिस की कारवाई अभी भी शून्य है.