रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ तहसील के ग्राम परसनेऊ के एक ही परिवार में तीन भाई बहन विषाक्त जलेबी खाने से बीमार हो गए. जिन्हें रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था के कारण बीकानेर रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू नायक के घर में चूहे मारने की दवा जलेबी में मिलाकर बिखेरी हुई थी. तीनों बहन भाइयों ने वह जलेबी खा ली, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई.
पढ़ें- जयपुरः नाहरगढ़ की खाई में गिरी कार, कार सवारों की बची जान
परिजनों ने राजू नायक की बड़ी बेटी 15 वर्षीय पूजा, दूसरी बेटी 10 वर्षीय चंपा और तीसरा बेटा 5 वर्षीय बाबूलाल की हालत बिगड़ जाने से उन्हें रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी. डॉ. महेंद्र घोड़ेला ने बताया कि तीनों बच्चों की हालत गंभीर होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेन्टर रेफर कर दिया गया है.