चूरू. दबंग पुलिस अधिकारी और आमजन के चहेते थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है. बता दें कि इस दिवंगत थानाधिकारी की मौत पर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. वहीं थानाधिकारी की मौत के बाद से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.
बता दें कि, मामले में जांच कर रही सीबी सीआईडी की टीम मंगलवार को चूरू एसपी कार्यलय पहुंची. इस टीम का नेतृत्व एसपी विकास शर्मा कर रहे हैं. वहीं इस जांच टीम में एडिशनल एसपी जगदीश व्यास, इंस्पेक्टर कैलाश जिंदल और अश्विनी सहित अन्य 5 से 6 पुलिस के जवान शामिल हैं.
चूरू में एसपी कार्यलय पहुंची सीबी सीआईडी टीम के एसपी विकाश शर्मा ने इस दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम से मुलाकात की. हालांकि इस दरमियान सीबी सीआईडी के एसपी ने कैमरे के आगे बोलने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार स्व. विष्णुदत्त विश्नोई के परिजनों की ओर से करवाई गई एफआईआर के आधार पर सबसे पहले जांच शुरू होगी. बता दें कि, दर्ज मामले में जांच टीम जिसे अहम मान रही है वह है रोजनामचा.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
वहीं जांच टीम पूरे मामले में हर उस कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है जो, थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के बाद उठ रहे सवालों पर विराम लगा दे. बता दें कि मंगलवार को एसपी कार्यालय से यह टीम सर्किट हाउस के लिए रवाना हुई.