चूरू. जिले के देपालसर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं. चाकूबाजी की इस वारदात में महाराष्ट्र निवासी एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं, चाकूबाजी की वारदात का पता लगाने पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना में घायल हुए महाराष्ट्र निवासी युवक रेखाते के पर्चा बयान लिए तो चाकूबाजी की यह वारदात महज एक कंबल के लिए हुई थी. साथ ही चाकू से हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि घायल शख्स का साला बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कच्ची बस्ती में कंबल वितरित किए गए थे. कंबल को लेकर आरोपी ने अपनी ही गर्भवती बहन से मारपीट शुरू कर दी. जब उसका जीजा अपनी पत्नी को बचाने आया तो आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें चाकू से हुए हमले में रेखाते गंभीर घायल हो गया. जिसे लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल में उसकी पत्नी लेकर पहुंची.
पढ़ें: श्रीगंगानगर नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ ACB ने दर्ज किया मुकदमा, ये हैं आरोप
बता दें कि शहर की देपालसर रोड पर ये लोग झुग्गी बनकर रहते हैं. कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.