चूरू. जिले में बदमाशों और असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद है. इसकी बानगी जिला मुख्यालय पर गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ हुई बेरहमी और निर्ममता पूर्वक मारपीट मामले में देखने को मिली. जहां बदमाशों और असामाजिक तत्वों ने मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी को पहले तो रिवाल्वर दिखा शहर के शास्त्री मार्केट से उठाया और फिर भाम्भी बस्ती ले जाकर कर्मचारी को पीट पीटकर अधमरा कर दिया और उसे अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपियों ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए 31 वर्षीय कर्मचारी की पाइप और सरिए से पीट पीटकर चमड़ी उधेड़ दी.
आरोपियों का जब इससे भी मन नही भरा तो इंसान से हैवान बने आरोपियों ने लात और घूसों से कर्मचारी के गुप्तांगों पर वार किया. जब विभाग के ही कर्मचारियों और गम्भीर घायल कर्मचारी के परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच सड़क पर अचेत पड़े कर्मचारी को उठाया और उसे गम्भीर अवस्था में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में वैन चालक से बंदूक की नोक पर लूट, बदमाश लाखों रुपए और वैन लेकर फरार
आरोपियों ने 31 वर्षीय लोकेश जांगिड़ को इतना बेरहमी से पीटा कि 31 वर्षीय कर्मचारी बिना सहारे खड़ा भी नहीं हो सकता. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.