ETV Bharat / state

Car Overturned in Churu हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी, 1 की मौत - चूरू तारानगर सड़क मार्ग

राजस्थान के चूरू में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादमें में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. गोगामेड़ी से दर्शन कर परिवार वापस जयपुर जा रहा था.

Car Overturned in Churu
Car Overturned in Churu
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 5:55 PM IST

चूरू. राजस्थान में चूरू-तारानगर सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. जहां जातरुओं से भरी कार पलटने से हादसे में एक ही परिवार के 6 जने घायल हो गए और एक की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए महिलाओं और बच्चों को हादसा हुई कार के पीछे आ रही जयपुर निवासी परिवार की दूसरी गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलो का उपचार जारी है.

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ ददरेवा और गोगामेड़ी से दर्शन कर वापस जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान चलकोई गांव के पास रणवीर सिंह जिस कार में सवार थे वह अनियंत्रित होकर (six people injured from the same family) तीन से चार पलटी खा गई.

पढ़ें : पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

हादसे में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी मालती देवी और कार चला रहा उनका बेटा, बेटी और दो दोहिती घायल हो गए. जिन्हें पीछे से आ रही परिवार की गाड़ी से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने रणवीर सिंह को मृत घोषित (death in churu road accident) कर दिया और घायलों का उपचार जारी है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

चूरू. राजस्थान में चूरू-तारानगर सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. जहां जातरुओं से भरी कार पलटने से हादसे में एक ही परिवार के 6 जने घायल हो गए और एक की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए महिलाओं और बच्चों को हादसा हुई कार के पीछे आ रही जयपुर निवासी परिवार की दूसरी गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलो का उपचार जारी है.

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ ददरेवा और गोगामेड़ी से दर्शन कर वापस जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान चलकोई गांव के पास रणवीर सिंह जिस कार में सवार थे वह अनियंत्रित होकर (six people injured from the same family) तीन से चार पलटी खा गई.

पढ़ें : पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

हादसे में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी मालती देवी और कार चला रहा उनका बेटा, बेटी और दो दोहिती घायल हो गए. जिन्हें पीछे से आ रही परिवार की गाड़ी से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने रणवीर सिंह को मृत घोषित (death in churu road accident) कर दिया और घायलों का उपचार जारी है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.