सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ के पास बीदासर कस्बे में स्थित दड़ीबा गौशाला के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए.
घायलों में से 4 को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया है. जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बीदासर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में चैनाराम (45) पुत्र जोराराम भोपा उम्र निवासी लोसल, चालक मंगतू सिंह (45) पुत्र गणेश सिंह राजपूत निवासी चाड़वास, समुन्द्र सिंह (35)पुत्र मांगू सिंह राजपूत निवासी जोगलिय की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- पाली : कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत दो घायल
जिनके शव को राजकीय चिकित्सालय बीदासर की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, हादसे में घायल महेंद्र पुत्र आशुराम सांसी निवासी जैतासर, बाबूलाल पुत्र चूनाराम निवासी गुगराली, सुरेश पुत्र सादुलराम और एक अन्य को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया. इसके अलावा घायल रामेश्वरलाल पुत्र मालाराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने पर चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा और उनके प्रतिनिधि के साथ ही पति रामदेव गोदारा सुजानगढ़ अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों की कुशलता के बारे में जानकारी ली.