चूरू. जिले के रामसरा बाईपास पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत में कार सवार RAC में तैनात महिला कांस्टेबल और उसके पति की मौत हो गई. जबकि हादसे में RAC में कांस्टेबल सुमिता के 8 साल के मासूम बेटे सहित उसका भाई लोकेंद्र घायल हो गया. भीषण सड़क हादसे में काल का ग्रास बनने वाली सुमिता RAC जयपुर में 14वीं बटालियन में पोस्टेड थी.
पढ़ें- भरतपुर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सुमिता अपने पति और 8 साल के बेटे और अपने भाई के साथ अपने ससुराल ढाणी चारणान झुंझुनू जा रही थी. तभी रामसरा बाईपास के पास पंजाब नंबर के एक ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी.
वहीं, हादसा इतना भीषण था कि RAC में तैनात महिला कांस्टेबल सुमिता और उसके पति महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई और उनका आठ वर्ष का बेटा कार्तिक और भाई लोकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, मृतक पति-पत्नी का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.