चूरू. जिला प्रमुख हरलाल सहारण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 की क्रियान्विति के लिए उप विधियों का अनुमोदन किया गया.
इस मौके पर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दृष्टि से यह रूल्स और विधियां अत्यंत महत्वपूर्ण है. जरूरत इस बात की है कि इस संबंध में पंचायती राज के तीनों स्तरों पर समुचित कारवाई की जाए और पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों और आमजन को इसकी जानकारी दी जाए.
इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा समय-समय पर नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे सभी ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर उनके द्वारा अधिकृत किए गए अन्यत्र माध्यम से ठोस अपशिष्ठ के भंडारण सुविधाओं की स्थापना और उनका अनुरक्षण ऐसी रीति से करेगी, जिससे इसके आसपास अस्वास्थ्य परिस्थितियां पैदा नहीं हो सके.
पढ़े: सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने मेघराज पवार
उन्होंने बताया कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए समुचित संसाधन लगाए जाएंगे. जिससे निश्चित समय का निर्धारण किया जा सके. घरेलू व्यवसायिक, रेस्टोरेंट्स मैरिज गार्डन सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिए अलग-अलग उपयोग राशि निर्धारित रहेगी.