चुरू. चुरू में आवारा सांडों ने पिछले 24 घन्टे में दो लोगो को अस्पताल पहुँचा दिया है. आवारा सांडों के आतंक से अब जिला मुख्यालय पर आवारा सांडों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि यहां सांडों ने पिछले 24 घन्टे में दो लोगों को अपना निशाना बनाया है. गुरुवार को पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर मनोज शर्मा को आवारा सांडों ने इस कदर घायल किया कि सीएमएचओ को आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाना पड़ा. आवारा सांडों ने सीएमएचओ के मुंह को कुचल दिया.
वहीं दूसरी घटना शुक्रवार को वार्ड नंबर 37 में अपने घर के बाहर बैठी 75 वर्षीय वृद्धा को आवारा सांडों ने अपनी चपेट में लिया. जिसका बाद उसे इस कदर घायल किया की वृद्धा को राजकीय भर्तिया अस्पताल लाना पड़ा जहां आपतकालीन वार्ड में वृद्धा का उपचार चल रहा है.
पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग
बता दें कि आवारा सांडों का आतंक इन दो दिनों में ही देखने को नहीं मिला बल्कि इससे पहले भी आवारा सांडों ने लोगों को अपना निशाना बनाया है और यह समस्या सिर्फ जिला मुख्यालय की ही नही बल्कि पूरे जिले की है. लेकिन, इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रसाशन ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया.