रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र के गांव पाबूसर में रविवार को 35 वर्षीय BSF जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. इस दौरान उनको पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया.
जानकारी अनुसार गांव पाबूसर निवासी 35 वर्षीय मनीराम मेघवाल बीएसएफ की 115 बटालियन में तैनात थे. मनीराम की ड्यूटी बाड़मेर में पाकिस्तान के बॉर्डर पर थी. एक माह पूर्व उनको श्रीनगर के लिए भेजा गया था. उसी वक्त वे कुछ दिन की छूट्टी लेकर गांव आए थे. गांव आने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई.
जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस हेड कांस्टेबल हरिराम के नेतृत्व में 3-1की पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. BSF जवान मनीराम के एक लड़का और तीन लड़की है. करीब 18 वर्ष से वे सैना में सेवा दे रहे थे.
इस दौरान नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, भूअभिलेख निरीक्षक भवानी शंकर, हल्का पटवारी प्रभुदयाल स्वामी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र जांगिड़, पूर्व सरपंच मनफूल टांडी, पूर्व प्रधान पूर्णाराम गिला सहित सैंकड़ो ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर विदाई दी.
पढ़ेंः झुंझुनूंः सिंघाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 लाख की शराब भी जब्त
गांव के विक्रम सिंह ने बताया कि मनीराम एक माह पूर्व आए थे. उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद रविवार को उनकी मौत हो गई. जिनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई है.