ETV Bharat / state

शादी के 8वें दिन नशीला दूध पिलाकर सास व पति को किया बेहोश, नकदी और गहने ले लुटेरी दुल्हन फरार - Bride fled with cash and jewellery in Churu

चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के एक गावं में एक लुटेरी दूल्हन ने सास व पति को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दूल्हन नकदी व जेवरात लेकर फरार हो (bride looted in laws in Churu) गई. पीड़ित ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

Bride fled with cash and jewellery in Churu
शादी के 8वें दिन नशीला दूध पिलाकर सास व पति को किया बेहोश, नगदी और गहने ले लुटेरी दुल्हन फरार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:57 PM IST

चूरू. साहवा थाना क्षेत्र के गांव झाड़सर कांधला में लुटेरी दूल्हन का कारनामा सामने आया है. शादी के महज आठ दिन बाद पति व सास को दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर साथियों के साथ दुल्हन नकदी व जेवरात लेकर फरार हो (Bride fled with cash and jewellery in Churu) गई.

साहवा थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि राजेन्द्र जाट ने रिपोर्ट में बताया कि मुंशीराम मेघवाल 8 अप्रैल को 3 अन्य लोगों को साथ लेकर उनके गांव झाड़सर कांधलान आया. उसने कहा कि उनके साथ आए व्यक्ति को अपनी बहन की शादी करनी है. उनके साथ युवती थी, जिसका नाम प्रतीक्षा बताया गया. उसने पीड़ित के साथ शादी करवाने की बात कही व इसके बदले में एक लाख 60 हजार रुपए नकद देने को कहा. इस पर पीड़ित व उसके चाचा इन्द्राज सिंह व बहनोई चरण सिंह निवासी डूंगर सिंह पुरा ने उनकी मांग अनुसार रुपए नकद उसी वक्त दे दिए़. इसके बाद उन तीनों ने प्रतीक्षा नाम की युवती से उसी दिन गांव के नजदीक देवगढ़ गांव के एक मन्दिर में उसकी शादी करवा दी.

पढ़ें: जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

पीड़ित ने बताया कि 16 अप्रैल को दिन में लुटेरी दूल्हन प्रतीक्षा से मिलने के बहाने दो महिलाएं व दो पुरुष उनके घर आए. जिसमें से एक पुरुष ने अपना नाम कपिल व एक महिला ने अपना नाम पूजा बताया. दोनों ने दूल्हन के रिश्ते में भाई-भाभी होने की बात कही. चारों जब प्रतीक्षा से मिल कर गए तो जाते समय प्रतीक्षा ने डेढ़ तोला सोने के गहने व 83 हजार रुपए नकद दे दिए. उसी दिन रात को सोते समय लुटेरी दूल्हन ने अपने पति व सास संतोष को दूध दिया. इसे पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. सुबह होश आया तो प्रतीक्षा घर से गायब मिली.

इसके बाद प्रतीक्षा की भाभी पूजा को फोन किया तो उसने कहा कि हमसब ने मिल कर आपको लूटा है. उसने धमकाते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत करोगे, तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे. पुलिस ने राजेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया. जांच हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

चूरू. साहवा थाना क्षेत्र के गांव झाड़सर कांधला में लुटेरी दूल्हन का कारनामा सामने आया है. शादी के महज आठ दिन बाद पति व सास को दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर साथियों के साथ दुल्हन नकदी व जेवरात लेकर फरार हो (Bride fled with cash and jewellery in Churu) गई.

साहवा थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि राजेन्द्र जाट ने रिपोर्ट में बताया कि मुंशीराम मेघवाल 8 अप्रैल को 3 अन्य लोगों को साथ लेकर उनके गांव झाड़सर कांधलान आया. उसने कहा कि उनके साथ आए व्यक्ति को अपनी बहन की शादी करनी है. उनके साथ युवती थी, जिसका नाम प्रतीक्षा बताया गया. उसने पीड़ित के साथ शादी करवाने की बात कही व इसके बदले में एक लाख 60 हजार रुपए नकद देने को कहा. इस पर पीड़ित व उसके चाचा इन्द्राज सिंह व बहनोई चरण सिंह निवासी डूंगर सिंह पुरा ने उनकी मांग अनुसार रुपए नकद उसी वक्त दे दिए़. इसके बाद उन तीनों ने प्रतीक्षा नाम की युवती से उसी दिन गांव के नजदीक देवगढ़ गांव के एक मन्दिर में उसकी शादी करवा दी.

पढ़ें: जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

पीड़ित ने बताया कि 16 अप्रैल को दिन में लुटेरी दूल्हन प्रतीक्षा से मिलने के बहाने दो महिलाएं व दो पुरुष उनके घर आए. जिसमें से एक पुरुष ने अपना नाम कपिल व एक महिला ने अपना नाम पूजा बताया. दोनों ने दूल्हन के रिश्ते में भाई-भाभी होने की बात कही. चारों जब प्रतीक्षा से मिल कर गए तो जाते समय प्रतीक्षा ने डेढ़ तोला सोने के गहने व 83 हजार रुपए नकद दे दिए. उसी दिन रात को सोते समय लुटेरी दूल्हन ने अपने पति व सास संतोष को दूध दिया. इसे पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. सुबह होश आया तो प्रतीक्षा घर से गायब मिली.

इसके बाद प्रतीक्षा की भाभी पूजा को फोन किया तो उसने कहा कि हमसब ने मिल कर आपको लूटा है. उसने धमकाते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत करोगे, तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे. पुलिस ने राजेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया. जांच हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.