ETV Bharat / state

चूरू में रक्तदान शिविर का आयोजन, कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

चूरू में रविवार को कायमखानी छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्त दाताओं ने 625 यूनिट रक्तदान किया. साथ ही इस अवसर पर कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया. वहीं जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी शिविर में शिरकत की और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.

रक्तदान शिविर का आयोजन, churu news, चूरू में रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:13 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर स्थित कायमखानी छात्रावास में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 625 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही इस मौके पर कोरोना योद्धा चिकित्सकों का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. कायमखानी यूथ बिग्रेड की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम भी पहुंचे और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.

इस मौके पर आयोजकों की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों में हम वैश्विक स्तर की महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोच कर किया गया यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रोटोकॉल को भी फॉलो किया गया.

ये पढ़ें: चूरू में जमीनों के सौदों पर भी कोरोना का असर, अनलॉक-1 के दौरान नहीं हो रही पहले जितनी रजिस्ट्री

इस कोरोना महामारी के दौर में किसी भी मरीज के प्राण रक्त की कमी के कारण संकट में नहीं आए, इस बात को ध्यान में रख कर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं ने विशेष तौर पर अपना सहयोग दिया. कायमखानी यूथ बिग्रेड की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 625 यूनिट राक्त का दान किया गया, जो कि कोरोना मरिजों और अन्य मरीजों की जीवन रक्षा के में उपयोगी साबित होगा.

ये पढ़ें: बूंदी के नैनवां गांव में महिलाएं बनी कोरोना योद्धा, बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

शिविर सयोजकों ने अतिथियों, सहयोगियों और रक्त दाताओं का आभार जताया. रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं का हौसला देखते ही बना. कार्यक्रम में शहर इमाम पीर अनवर उल कादरी, आरपीएस अयूब खान, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, आरसीएमएचओ डॉ. सुनील जांदू, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान और बड़ी संख्या में कायमखानी समाज के लोग मौजूद रहे.

चूरू. जिला मुख्यालय पर स्थित कायमखानी छात्रावास में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 625 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही इस मौके पर कोरोना योद्धा चिकित्सकों का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. कायमखानी यूथ बिग्रेड की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम भी पहुंचे और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.

इस मौके पर आयोजकों की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों में हम वैश्विक स्तर की महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोच कर किया गया यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रोटोकॉल को भी फॉलो किया गया.

ये पढ़ें: चूरू में जमीनों के सौदों पर भी कोरोना का असर, अनलॉक-1 के दौरान नहीं हो रही पहले जितनी रजिस्ट्री

इस कोरोना महामारी के दौर में किसी भी मरीज के प्राण रक्त की कमी के कारण संकट में नहीं आए, इस बात को ध्यान में रख कर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं ने विशेष तौर पर अपना सहयोग दिया. कायमखानी यूथ बिग्रेड की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 625 यूनिट राक्त का दान किया गया, जो कि कोरोना मरिजों और अन्य मरीजों की जीवन रक्षा के में उपयोगी साबित होगा.

ये पढ़ें: बूंदी के नैनवां गांव में महिलाएं बनी कोरोना योद्धा, बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

शिविर सयोजकों ने अतिथियों, सहयोगियों और रक्त दाताओं का आभार जताया. रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं का हौसला देखते ही बना. कार्यक्रम में शहर इमाम पीर अनवर उल कादरी, आरपीएस अयूब खान, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, आरसीएमएचओ डॉ. सुनील जांदू, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान और बड़ी संख्या में कायमखानी समाज के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.