ETV Bharat / state

चूरू: भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन - भाजपा युवा मोर्चा

चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया है. इस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इन लोगों का कहना है कि जिले में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. इसलिए किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. इसलिए इन लोगों की मांग है कि प्रशासन किसानों की समस्या को हल करें.

Churu news, BJP Yuva Morcha, demonstrated against administration
भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:35 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया है. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में टिड्डियों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है और जिला प्रसाशन सो रहा है. कार्यर्ताओं ने कहा कि सोए हुए इस प्रशासन को भाजपा युवा मोर्चा जगाने का प्रयास कर रही है.

भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार होटलों में कैद है और सरकार बचाने का प्रयास कर रही है. जिले में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि फसल चौपट होने के बाद किसान टूट गया है. वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग थाली बजाकर नींद में सोए हुए जिला प्रशासन को इसलिए जगाने आए हैं कि आज किसान के पास थाली बजाकर टिड्डी भगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- हमारी समझ से परे है कि राज्यपाल ऐसा क्यों कर रहे हैं : सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि वे लोग जिला प्रसाशन से मांग करते है कि हर पंचायत में टिड्डी भगाने के लिए स्प्रे मशीनों की व्यवस्था की जाए और टिड्डी नियंत्रण के लिए खोले गए कंट्रोल रूम को एक्टिवेट की जाए. साथ ही टिड्डी दल आने की सूचना पर तुरन्त प्रशासन मौके पर टिड्डी नियंत्रण के लिए टीम भेजें. वहीं जिला अध्यक्ष चोटिया ने कहा कि हम प्रशासन और सरकार से यह मांग करते है कि पिछले 12 महीने का बिजली का बिल माफ करें और टिड्डियों से हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दें, ताकि पीड़ित किसान कर्ज के बोझ तले नहीं दबे और वह आत्महत्या करने को मजबूर नहीं हो.

चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया है. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में टिड्डियों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है और जिला प्रसाशन सो रहा है. कार्यर्ताओं ने कहा कि सोए हुए इस प्रशासन को भाजपा युवा मोर्चा जगाने का प्रयास कर रही है.

भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार होटलों में कैद है और सरकार बचाने का प्रयास कर रही है. जिले में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि फसल चौपट होने के बाद किसान टूट गया है. वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग थाली बजाकर नींद में सोए हुए जिला प्रशासन को इसलिए जगाने आए हैं कि आज किसान के पास थाली बजाकर टिड्डी भगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- हमारी समझ से परे है कि राज्यपाल ऐसा क्यों कर रहे हैं : सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि वे लोग जिला प्रसाशन से मांग करते है कि हर पंचायत में टिड्डी भगाने के लिए स्प्रे मशीनों की व्यवस्था की जाए और टिड्डी नियंत्रण के लिए खोले गए कंट्रोल रूम को एक्टिवेट की जाए. साथ ही टिड्डी दल आने की सूचना पर तुरन्त प्रशासन मौके पर टिड्डी नियंत्रण के लिए टीम भेजें. वहीं जिला अध्यक्ष चोटिया ने कहा कि हम प्रशासन और सरकार से यह मांग करते है कि पिछले 12 महीने का बिजली का बिल माफ करें और टिड्डियों से हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दें, ताकि पीड़ित किसान कर्ज के बोझ तले नहीं दबे और वह आत्महत्या करने को मजबूर नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.