चूरू. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक निंबाराम के खिलाफ एसीबी जांच के विरोध में भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री के इशारे पर कार्य कर रही है और वह भाजपा नेताओं और संघ के स्वयंसेवकों पर इस प्रकार के गलत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम कर रही है.
शनिवार को जिला भाजपा कार्यलय में जिला प्रमुख वंदना आर्य और रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने प्रेस वार्ता कर कहा एसीबी प्रदेश सरकार के दबाव में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा आपसी खींचतान और प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए इस प्रकार की कुत्सित राजनीति करने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है.
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक सांस्कृतिक संगठन है और उसका काम समाज में राष्ट्रीय जाग्रता फैलाने का है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह संघ के स्वयंसेवकों पर अर्नगर्ल आरोप लगाकर संघ को बदनाम करना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस की सच्चाई को जानती है.
उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों पर इस प्रकार के आरोप लगाना महापाप की श्रेणी में आता है क्योंकि संघ के स्वयंसेवक अपने घर परिवार को छोड़कर देश सेवा में अपने जीवन को समर्पित किए हुए हैं.
पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला और पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस ऑडियो की बात की जा रही है और जिसे जांच के लिए प्रदेश सरकार ने तेलंगाना भिजवाया है उसमें षड्यंत्र की बू आती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री के इशारे पर कार्य कर रही है और वह भाजपा नेताओं और संघ के स्वयंसेवको पर इस प्रकार के गलत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम कर रही है.