चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल, पोस्ट डिपार्टमेंट व विभिन्न बैंकों व अन्य सरकारी कार्यालयों में जाकर कार्मिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा नेताओं का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान डाक विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर डाक वितरण का काम किया. वहीं बैंकों में भी खाता धारकों के लिए बैंकों के कार्मिक सेवा में डटे रहे. हालांकि इस दौरान कोविड-19 संक्रमित होने का खतरा भी लगातार बना हुआ था, लेकिन फिर भी यह कार्मिक अपने कर्तव्य को पूरा करते रहे. ऐसे कार्मिकों का पार्टी की ओर से स्वागत किया गया है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
चूरू में कोविड-19 संक्रमण के दौरान बैंकों, बीएसएनएल, डाक विभाग व अन्य आवश्यक सेवाओं के कार्मिक लगातार डाक बांटने, बैंकों में आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया है, उन्हें धन्यवाद दिया गया है कि वे कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में डटे हुए हैं.