चूरू. जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने रतनगढ़ कस्बे के समीप सरदारशहर रोड़ पर एक ईंट भट्ठे से दो नाबालिगों को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया है.
टीम ने यह सयुक्त कार्रवाई रतनगढ़ उपखंड अधिकारी गौरव सोनी के निर्देश पर बालाजी ईंट भट्ठे पर की है. जहां एक 12 साल के बालक और एक आठ साल की बालिका से बालश्रम करवाया जा रहा था. टीम के सदस्य डॉक्टर भागीरथ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दोनों मासूमों के पैर गीले और मिट्टी से सने थे. ईंट भट्ठे पर दोनों मासूमों से बोझा उठवाया जाता था.
पढ़ेंः चूरूः अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
दोनों नाबालिगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. ईंट भट्ठे के संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दे कि गरीब तबके के मजदूरों से मजदूरी करवाने के साथ साथ ईंट भट्ठों पर इन मासूमों से भी इनका बचपन छीन लिया जाता है. कुछ पैसों का लालच देकर इनसे यहां बालश्रम करवाया जाता है.