ETV Bharat / state

चूरू: तारानगर के मुख्य बाजार में पुरानी इमारत ढही, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - चूरू न्यूज

चूरू के तारानगर के मुख्य बाजार में एक पुरानी इमारत ढहकर गिर गई. इस हादसे में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहायता से मलबा हटवाया.

building collapsed in Taranagar, तारानगर न्यूज
इमारत ढहने से एक घायल
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:26 PM IST

तारानगर (चूरू). तारानगर के मुख्य बाजार में रविवार को दोपहर 12 बजे एक पुरानी इमारत गिरने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू करवाया.

इमारत ढहने से एक घायल

तारानगर के मुख्य बाजार में सीताराम मंदिर के सामने एक पंसारी की दुकान में निर्माण काम चल रहा था. जिसमें बेसमेंट में चिनाई कार्य शुरू हुआ. इसी दौरान दुकान के बगल की इमारत ढह गई और मलबा बाजार के मुख्य मार्ग पर फैल गया. गनीमत ये रही कि दुकान के निर्माण में लगे मिस्त्री और बिल्डिंग के लोग पहले ही बाहर आ गए, लेकिन सड़क पर चल रहा एक राहगीर मलबे के नीचे दब गया. घायल को तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें. चूरूः ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, हादसे में युवती की मौत

गौरतलब है कि बिना नगर पालिका के अनुमति के दुकान में अंडरग्राउंड का निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसमें किसी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए गए. दुकान के गिरने से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके एक घंटे बाद जेसीबी मशीन मंगवाकर मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया. एसडीएम अर्पिता सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य बाजार में निर्माणाधीन दुकान के पास एक इमारत गिर गई. जिसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें. भोपा समाज... पहले टीवी और मोबाइल ने छिना रोजगार, रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस मामले में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान का कहना है कि उक्त दुकान में बिना अनुमति के निर्माण चल रहा था, जहां पर किसी प्रकार के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी नहीं थे. दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

तारानगर (चूरू). तारानगर के मुख्य बाजार में रविवार को दोपहर 12 बजे एक पुरानी इमारत गिरने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू करवाया.

इमारत ढहने से एक घायल

तारानगर के मुख्य बाजार में सीताराम मंदिर के सामने एक पंसारी की दुकान में निर्माण काम चल रहा था. जिसमें बेसमेंट में चिनाई कार्य शुरू हुआ. इसी दौरान दुकान के बगल की इमारत ढह गई और मलबा बाजार के मुख्य मार्ग पर फैल गया. गनीमत ये रही कि दुकान के निर्माण में लगे मिस्त्री और बिल्डिंग के लोग पहले ही बाहर आ गए, लेकिन सड़क पर चल रहा एक राहगीर मलबे के नीचे दब गया. घायल को तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें. चूरूः ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, हादसे में युवती की मौत

गौरतलब है कि बिना नगर पालिका के अनुमति के दुकान में अंडरग्राउंड का निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसमें किसी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए गए. दुकान के गिरने से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके एक घंटे बाद जेसीबी मशीन मंगवाकर मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया. एसडीएम अर्पिता सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य बाजार में निर्माणाधीन दुकान के पास एक इमारत गिर गई. जिसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें. भोपा समाज... पहले टीवी और मोबाइल ने छिना रोजगार, रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस मामले में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान का कहना है कि उक्त दुकान में बिना अनुमति के निर्माण चल रहा था, जहां पर किसी प्रकार के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी नहीं थे. दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.