चूरू. जिले में खाकी को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां दो पुलिसकर्मियों के बीच हुई वार्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें एक ASI और एक हेड कांस्टेबल है. हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- पुलिस पर फायरिंग करने वाला बजरी माफिया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
वायरल ऑडियो में एक पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी को अपने जन्मदिवस पर फेसबुक पर किए गए गलत कमेंट को लेकर उलाहवना देते हैं. वायरल ऑडियो में पुलिस के इन दोनों जवानों के बीच जमकर गाली गलौच होती है. दोनों एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं. साथ ही वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी एक दूसरे को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं.
वायरल ऑडियो क्लिप में पुलिसकर्मी बातचीत के दौरान राजनीतिक प्रभाव वाले दो व्यक्तियों का नाम लेते भी सुनाई पड़ रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. ऑडियो क्लिप में राजनीतिक प्रभाव वाले इन लोगों का नाम लेने के बाद से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
मामले की जांच की जा रही है: SP
वहीं, इस मामले में चूरू एसपी नारायण टोंग्स का कहना है कि वायरल ऑडियो में दो पुलिसकर्मी अपने व्यक्तिगत काम को लेकर पहले आपस में बात करते हैं और इसके बाद उत्तेजित होकर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को भी बुलाकर उनका पक्ष जाना जाएगा. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.