ETV Bharat / state

एक्शन में DM: लापरवाहों में मचा हड़कंप... PHC का पूरा स्टॉफ APO, निरीक्षण में लटका मिला था ताला

चूरू में पीएचसी डॉक्टर सहित नर्स और वार्ड बॉय को लापरवाही भारी पड़ गई. चूरू जिला कलेक्टर के औचक निरीक्षण में पीएचसी में ताला लटका हुआ मिला. डॉक्टर सहित पीएचसी का पूरा स्टॉफ एपीओ किया गया.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:20 AM IST

Churu news  All PHC employees APO  doctors became APO in Churu  चूरू की न्यूज  जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा
निरीक्षण में लटका मिला था ताला

चूरू. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ज्वॉइनिंग के बाद से काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. रोजाना कलेक्टर अचानक से कहीं पीएचसी पहुंच रहे हैं तो कहीं रैन बसेरों का निरीक्षण करने. कलेक्टर की सक्रियता को देखकर लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों में अब हड़कंप मचा है.

निरीक्षण में लटका मिला था ताला

कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जसरासर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. यहां पीएचसी के गेट पर जिला कलेक्टर को ताला लटका हुआ मिला. पूछताछ करने पर यहां केवल एक नर्स मिली और वह भी क्वार्टर में, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा को पीएचसी के डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ को एपीओ करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: चूरू: खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी करते पांच गिरफ्तार

कलेक्टर के आदेशों की पालना में सीएमएचओ ने डॉक्टर सहित पूरे स्टॉफ को एपीओ कर उक्त कार्मिकों का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय रतनगढ़ रख दिया और जसरासर पीएचसी पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए यहां सहजूसर पीएचसी के डॉक्टर बसंत और बिनासर पीएचसी के एएनएम और सिरसला पीएचसी के सुरेश कुमार को वैकल्पिक तौर पर जसरासर पीएचसी लगा दिया. ताकि जसरासर पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्थाएं न बिगड़े. कलेक्टर वर्मा ने कहा औचक निरीक्षण का यह दौर जिले में आगे भी जारी रहेगा और जहां लापरवाही और अव्यवस्थाएं मिलेगी, वहां भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चूरू. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ज्वॉइनिंग के बाद से काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. रोजाना कलेक्टर अचानक से कहीं पीएचसी पहुंच रहे हैं तो कहीं रैन बसेरों का निरीक्षण करने. कलेक्टर की सक्रियता को देखकर लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों में अब हड़कंप मचा है.

निरीक्षण में लटका मिला था ताला

कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जसरासर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. यहां पीएचसी के गेट पर जिला कलेक्टर को ताला लटका हुआ मिला. पूछताछ करने पर यहां केवल एक नर्स मिली और वह भी क्वार्टर में, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा को पीएचसी के डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ को एपीओ करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: चूरू: खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी करते पांच गिरफ्तार

कलेक्टर के आदेशों की पालना में सीएमएचओ ने डॉक्टर सहित पूरे स्टॉफ को एपीओ कर उक्त कार्मिकों का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय रतनगढ़ रख दिया और जसरासर पीएचसी पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए यहां सहजूसर पीएचसी के डॉक्टर बसंत और बिनासर पीएचसी के एएनएम और सिरसला पीएचसी के सुरेश कुमार को वैकल्पिक तौर पर जसरासर पीएचसी लगा दिया. ताकि जसरासर पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्थाएं न बिगड़े. कलेक्टर वर्मा ने कहा औचक निरीक्षण का यह दौर जिले में आगे भी जारी रहेगा और जहां लापरवाही और अव्यवस्थाएं मिलेगी, वहां भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.