सुजानगढ़ (चूरू). पंचायत चुनाव कभी भी हो सकते हैं. बाढ़ आने पर पाल नहीं बंधा करती, इसलिए बाढ़ आने से पहले ही पाल बांधने का काम किया जा रहा है. सुजानगढ़ और बीदासर दोनों पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बनाएंगे. उक्त विचार पूर्व जिला प्रमुख एवं एआईसीसी सदस्या डॉ. बनारसी मेघवाल ने अपने ग्रामीण दौरे के दौरान लोढ़सर में मीडिया से बात करते हुए व्यक्त किए. डॉ. मेघवाल ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के बीमार होने से कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है. कार्यकर्ता पूरे तरह से मुस्तैद हैं और आम जनता के बीच तन-मन से जुटे हुए.
हाथरस प्रकरण पर बोलते हुए पूर्व जिला प्रमुख ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले मैं उसके साथ हूं. बेटी किसकी भी हो, उसे न्याय मिले. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बोबासर में दो पानी निकासी इंटरलॉकिंग सीसी सड़क, मलसीसर में खेल मैदान, ट्रैक और सीसी सड़क, भीमसर में राजकीय महात्मा गांधी मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम, दो सीसी सड़क, लोढ़सर में पानी निकासी इंटरलॉकिंग सड़क एवं बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला मय चैम्बर का डिजिटल उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए एआईसीसी सदस्या डॉ. बनारसी मेघवाल ने कहा कि पंचायती राज के माध्यम से गांवों के विकास के नये आयाम स्थापित किए गए हैं. गांवों के विकास के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी न तो पहले आने दी गई है और न ही अब आने दी जाएगी. डॉ. मेघवाल ने कहा कि गांव के विकास के लिए ब्लॉक मेम्बर और जिला परिषद सदस्य कांग्रेस के जिताएं, जिससे पंचायत समिति और जिला परिषद के माध्यम से गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा सकें.
लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने गांव के गुवाड़ में बने कच्चे तालाब का निराकरण करने, गांव में सरकारी अस्पताल खोलने और हाईवे के उस पार बसी बस्ती में माध्यमिक विद्यालय खोलने की मांग की. कांग्रेस नेता विद्याद्यर बेनीवाल, निवर्तमान प्रधान गणेश ढ़ाका, निवर्तमान उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, धर्मेन्द्र कीलका, सरपंच विकास सारण, सुरेश खेरिया, सुरेन्द्र राव, डॉ. रामेश्वर दूसाद, रामदेवाराम गोदारा, रूपाराम कस्वां, मनसुखराम गोदारा, बजरंग सैन, मुकुल मिश्रा, मनीराम सारण, लक्ष्मणराम मेघवाल, अमरसिंह भोमिया, रामचन्द्र गोदारा, खींवराम मेहरड़ा, रेखाराम मेहरड़ा, लूणाराम मेघवाल, एड. विजेन्द्रसिंह, रविशंकर पुजारी, अंकित पुजारी, मोती खां सहित अनेक कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि ग्रामीण दौरे पर पूर्व जिला प्रमुख एवं एआईसीसी सदस्या डॉ. बनारसी मेघवाल के साथ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
लोढ़सर में सरपंच कन्हैयालाल शर्मा की माता जी मंजूदेवी ने डॉ. बनारसी मेघवाल का चूनड़ी ओढ़ाकर एवं अंगुठी पहना कर स्वागत किया. सरंपच कन्हैयालाल शर्मा के पिता सुखदेव शर्मा, पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, दामोदर शर्मा, दीपक शर्मा, भंवरसिंह मींगणा, लीलाधर मेघवाल धां, श्रवणसिंह मींगणा, श्रवणराम मेघवाल, लीलाराम ढ़ाका, पूसाराम गरड़वा, सांवतराम प्रजापत, डालाराम कस्वां, सांवरमल प्रजापत, लक्ष्मीनारायण दूधवाल, जगदीश सोलंकी, गिरधारी नाई, कमल शर्मा तंवरा, मनसुख शर्मा सहित अनेक ग्रामीणों ने अतिथियों का माला और साफा पहना कर स्वागत किया. ग्रामीणों ने गांव की गुवाड़ में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने पर पूर्व जिला प्रमुख डॉ. बनारसी मेघवाल को गुड़ और लाडूओं से तौल कर आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने किया.