चूरू. "आजादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में मंगलवार शाम को चूरू में अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद जिला कलेक्टर ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदों के विचारों को जीवन में अंगीकार करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक कार्रवाई: खाकी को दागदार करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ महज 13 घंटे में पेश किया चालान, सेवा से भी बर्खास्त
इसके साथ ही गांधी प्रतिमा स्थल पर अहिंसा यात्रा पहुंचने के बाद आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चयनिका उनियाल ने शहीद भगत सिंह के व्यक्तित्व, विचार और उनकी प्रासंगिकता पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं अपितु एक विचार है. आज के युवाओं को शहीद भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: Exclusive : कांग्रेस में कोई 'कैंप' नहीं, गहलोत और डोटासरा के नेतृत्व में उपचुनाव लड़ेंगे : गणेश घोघरा
वहीं उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह को जानने और समझने के लिए उनके विचारों को जानना जरूरी है, साथ ही उन्होंने कहा कि भगत सिंह की सोच थी कि, क्रांति कभी बंदूकों से नहीं आ सकती बल्कि क्रांति व्यक्ति की सोच वह विचारों से आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हमें किताबों को पढ़ना जरूरी है. कहा कि भगत सिंह की सोच थी कि परिवर्तन के लिए पूरे सिस्टम को बदलना जरूरी है.