सुजानगढ़ (चूरू). जिले से सुजानगढ़ कस्बे में शुक्रवार को कस्टम विभाग ने कार्रवाई हुई है. शहर के नया बाजार में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के यहां कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की. जयपुर से आए तीन अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने न तो मीडिया से बात की और न ही अपना नाम और पद बताया. अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया. वहीं शिक्षक से भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कस्टम विभाग की कार्रवाई होने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये पढ़ें: चूरू: दो बच्चों के साथ लापता हुई विवाहिता लुधियाना में अपने प्रेमी के पास मिली
जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बतौर गवाह कस्बे के दो लोगों से हस्ताक्षर करवाए. जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक का एक पुत्र पश्चिम बंगाल के कोलकाता रहता है. वहीं दूसरा पुत्र नाइजीरिया में काम करता है. कस्टम विभाग की टीम ने किस संबंध में जांच की इसका किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हो पाया.
करौली में एसीबी की कार्रवाई
करौली जिले की मण्डरायल पंचायत समिति में शुक्रवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए नरेगा के लेखा सहायक शिवकुमार गुप्ता को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये पढ़ें: सूरतगढ़ में चोरों ने घर को बनाया निशाना, लूटे लाखों रुपए के सोने-चांदी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि मण्डरायल के केमकच्छ निवासी परिवादी रामावतार मीना ने परिवाद पेश किया था कि, पंचायत समिति के सहायक लेखा कर्मचारी शिवकुमार गुप्ता द्वारा टीन शेड और समतलीकरण की फाइलों के बिलों को पास कराने के एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई. रिश्वत की रकम को 16 अक्टूबर को देने को कहा गया. इस पर एसीबी की टीम द्वारा छापा मारा गया. जहां पंचायत समिति के सहायक लेखा अधिकारी को 2 हजार की नकद राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया गया है.