चूरू. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी ललित कुमार माहेश्वरी ने मंगलवार को चूरू के एएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने कार्यालय की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी. माहेश्वरी ने चूरू जिले के भ्रष्टाचार के लंबित केसों की जानकारी ली और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए. एसीबी की कार्यवाही के दौरान काम मे आने वाले अत्याधुनिक तकनीक के साधनों की भी जानकारी उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों को दी.
एसीबी के डीआईजी ललित बताया कि एसीबी आज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस बात की भी चर्चा की किस प्रकार जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को कैसे कम किया जाए. इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिए गए.