चूरू. आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा सोमवार को चूरू पहुंची. एक मार्च को जयपुर से रवाना हुई आप की राष्ट्र निर्माण यात्रा प्रदेश के सात संभागों को कवर करेगी और 23 जिलों तक पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाएगा.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि वर्तमान समय में देश में छद्म और नकारात्मक राष्ट्रवाद का प्रभाव है. इसके स्थान पर आप सकारात्मक और असली राष्ट्रवाद को लेकर आएगी. जाट ने कहा कि यात्रा के जरिए आम लोगों से संपर्क किया जाएगा. साथ ही सरकार को भी चेताया जाएगा कि बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय जैसी सुविधाएं लोगों को नि:शुल्क मिलनी चाहिए. वहीं यात्रा का चूरू के नेचर पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
यह भी पढ़ें. चूरू: दिन में रेकी और रात के समय चोरी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
दो चरणों में होगी राष्ट्र निर्माण यात्रा...
आप पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा दो चरणों में पूरी होगी. पहला चरण एक मार्च से आठ मार्च तक चलेगा और दूसरा चरण 14 मार्च से 22 मार्च तक होगा. 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर जयपुर में यात्रा का समापन होगा. एक मार्च से जयपुर से रवाना हुई यात्रा सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर होते हुए 8 मार्च को कोटा पहुंचेगी, जहां पहला चरण समाप्त होगा. दूसरा चरण झुंझुनू से 14 मार्च को शुरू होगा, जो 22 मार्च को टोंक में समाप्त होगा.