चूरू. जिले में मंगलवार को एक 24 वर्षीय विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना में 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 और 376 में मामला दर्ज कर लिया गया है.
चूरू जिले के भालेरी थाना के एक गांव की विवाहिता को अगवा कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़िता के साथ 7 दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना में दो नामजद के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है, जिसके बाद भालेरी थाना पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू की है.
पढ़ें- प्रदेश की अदालतों में 29 जून से नियमित कामकाज होगा शुरू
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे गांव बुला रहे हैं. घर ले जाने के दौरान रास्ते में आरोपियों ने पीड़िता को नशीली गोलियां खिलाकर उसे एक जगह ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना में आईपीसी की धारा 366 अपहरण और 376 दुष्कर्म में पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. फिलहाल, भालेरी थाना पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.