चूरू. 45 वर्षीय पिता अपने बेटे की तलाश में उसकी फोटो को हाथों में लेकर सड़कों पर दर -दर भटकने को मजबूर है. चल रहे हर उस राहगीर से वह पूछता है कि मेरे बेटे को आपने कहीं देखा क्या.
लेकिन जवाब ना के बराबर ही मिलता है. 45 वर्षीय याकूब ने बताया कि कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है.
पढ़ें: स्पेशल: खुले आसमान के नीचे बीत रही रैन...बसेरे का नहीं है इंतजाम
याकूब ने बताया कि 9 दिसंबर को बेटा यह कहकर घर से निकला कि वह दोस्तों के साथ खेलने जा रहा है. लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा. याकूब ने ईटीवी भारत के माध्यम से गुहार लगाई है. बेटे के लापता होने के गम में 16 वर्षीय जाबिद की मां ने अपनी सुध-बुध खो दी है और पूरे दिन एक ही रट लगाए रहती है कि मेरा बेटा कहा है.