चूरू. जिले की एक 40 वर्षीय महिला को स्वयं की भूल की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला जिले की रणवा की ढाणी का है, जहां 40 वर्षीय महिला ने भुलवंश खाना खाते समय नमक की जगह जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले में सालासर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सालासर थाने के एएसआई गोवर्धनलाल ने बताया कि 40 वर्षीय महिला की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व हुई थी, जो रणवा की ढाणी में खेत में रहती थी. 2 फरवरी को राजू देवी खाना खा रही थी, तो उसे नमक कम लगा तो उसने पास में ही रखे कीड़े मकोड़े मारने वाले जहर को नमक के भरोसे खाने में डाल लिया और उसका सेवन कर लिया.
कुछ देर बाद जब महिला की तबीयत बिगड़ी, तो परिजन महिला को रतनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के लिए रेफर किया. यहां परिजन महिला को गंभीर हालत में अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे.
जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू किया और उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल पहुंची सालासर थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.