ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील के बाद चूरू में 5 दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट

सोशल मीडिया में ब्लड डोनेशन की अपील के बाद चूरू निवासियों ने पांच दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट किया है. चूरू जिला अस्पताल में ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर अपील कर लोगों का ब्लड एकत्र किया जा रहा है.

Blood Donation in Churu, Churu News
सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील के बाद 5 दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:36 AM IST

चूरू. रक्तदान सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम.बचाए किसी की जान आओ करें रक्तदान. ब्लड डोनेशन के लिए लिखी गयी इन लाइनों को सोशल मीडिया पर पढ़कर चूरू जिले के बाशिंदों ने बीते पांच दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट कर दिया है. ये सिलसिला जारी है. खासकर तब जब कोविड-19 के संक्रमण के चलते हर कोई घर से बाहर निकलने से डरता है, लेकिन चूरू के लोगों ने कोविड 19 की गाइडलाइन की पालन करते हुए इस मुश्किल काम को किया.

दरअसल, 26 अप्रैल को आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने अपने फेसबुक वॉल पर चूरू ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त की कमी के मद्देनजर रक्तदान करने की अपील की. आधे घंटे के अंतराल में ही कोविड-19 के संदिग्धों की स्क्रीनिंग कर रहे बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी ब्लड डोनेट करने पहुंच गए. इसके बाद 28 अप्रैल को तारानगर और सरदारशहर के 30 युवा भी रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील के बाद 5 दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट

पांच दिन में 338 यूनिट डोनेट

  • एक मई को तारानगर के युवाओं ने ब्लड डोनेट की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद में ब्लड बैंक की टीम तारानगर पहुंची, जहां 101 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया.
  • तीन मई को राजगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप में 100 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ. इसी दिन जिला मुख्यालय पर ब्लड बैंक पर भी एक कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 62 रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया.
  • 1 मई से 5 मई तक 338 यूनिट ब्लड डोनेशन किया जा चुका है. अभी भी लोग सोशल मीडिया पर की जा रही अपील पर ब्लड डोनेट करने के लिए आ रहे हैं. ब्लड बैंक की ओर से भी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेट के लिए अपील की जा रही है.

रोज 30-35 यूनिट की जरूरत

चूरू ब्लड बैंक से रोजाना 30 से 35 यूनिट ब्लड कंज्यूम हो रहा है. ऐसे में फिलहाल सोशल मीडिया की अपील का असर है कि ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड है. चूरू में लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट देने के साथ ही ब्लड की डिमांड भी बढ़ गयी है. इसीलिए ब्लड बैंक लगातार रक्तवीरों के संपर्क में है.

पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

इस दौरान ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सुभाष धायल ने कहा कि चूरू के रक्तवीरों को सैल्यूट कि वे कोविड 19 के संक्रमण के दौरान भी रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपील के बाद ब्लड डोनेशन करने वालों की संख्या बढ़ी है. चूरू के तारानगर और राजगढ़ में सोशल मीडिया पर अपील के बाद ब्लड डोनेशन के कैम्प लगाए गए. दोनों जगह से 201 यूनिट रक्त डोनेट हुआ.

चूरू. रक्तदान सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम.बचाए किसी की जान आओ करें रक्तदान. ब्लड डोनेशन के लिए लिखी गयी इन लाइनों को सोशल मीडिया पर पढ़कर चूरू जिले के बाशिंदों ने बीते पांच दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट कर दिया है. ये सिलसिला जारी है. खासकर तब जब कोविड-19 के संक्रमण के चलते हर कोई घर से बाहर निकलने से डरता है, लेकिन चूरू के लोगों ने कोविड 19 की गाइडलाइन की पालन करते हुए इस मुश्किल काम को किया.

दरअसल, 26 अप्रैल को आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने अपने फेसबुक वॉल पर चूरू ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त की कमी के मद्देनजर रक्तदान करने की अपील की. आधे घंटे के अंतराल में ही कोविड-19 के संदिग्धों की स्क्रीनिंग कर रहे बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी ब्लड डोनेट करने पहुंच गए. इसके बाद 28 अप्रैल को तारानगर और सरदारशहर के 30 युवा भी रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील के बाद 5 दिन में 338 यूनिट ब्लड डोनेट

पांच दिन में 338 यूनिट डोनेट

  • एक मई को तारानगर के युवाओं ने ब्लड डोनेट की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद में ब्लड बैंक की टीम तारानगर पहुंची, जहां 101 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया.
  • तीन मई को राजगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप में 100 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ. इसी दिन जिला मुख्यालय पर ब्लड बैंक पर भी एक कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 62 रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया.
  • 1 मई से 5 मई तक 338 यूनिट ब्लड डोनेशन किया जा चुका है. अभी भी लोग सोशल मीडिया पर की जा रही अपील पर ब्लड डोनेट करने के लिए आ रहे हैं. ब्लड बैंक की ओर से भी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेट के लिए अपील की जा रही है.

रोज 30-35 यूनिट की जरूरत

चूरू ब्लड बैंक से रोजाना 30 से 35 यूनिट ब्लड कंज्यूम हो रहा है. ऐसे में फिलहाल सोशल मीडिया की अपील का असर है कि ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड है. चूरू में लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट देने के साथ ही ब्लड की डिमांड भी बढ़ गयी है. इसीलिए ब्लड बैंक लगातार रक्तवीरों के संपर्क में है.

पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

इस दौरान ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सुभाष धायल ने कहा कि चूरू के रक्तवीरों को सैल्यूट कि वे कोविड 19 के संक्रमण के दौरान भी रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपील के बाद ब्लड डोनेशन करने वालों की संख्या बढ़ी है. चूरू के तारानगर और राजगढ़ में सोशल मीडिया पर अपील के बाद ब्लड डोनेशन के कैम्प लगाए गए. दोनों जगह से 201 यूनिट रक्त डोनेट हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.