चूरू. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को भालेरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो अफीम के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 1.50 लाख रुपए की नगद राशि और 1 कार भी जब्त की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम भालेरी तारानगर सड़क मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान दिया. पुलिस ने जब नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोक कार सवार आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी तस्कर पुलिस को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली.
पढ़ें- जयपुर: 2 साल से फरार चल रहा भूमाफिया गिरफ्तार
पुलिस ने तालाशी के दौरान कार में रखी 1 किलो अफीम बरामद की. साथ ही पुलिस ने चित्तौड़गढ़ निवासी कार सवार आरोपी तस्कर किशन लाल धाकड़ और भीलवाड़ा निवासी दिलखुश वैष्णो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान बुचावास गांव निवासी अवैध अफीम के खरीददार आरोपी मोहर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भालेरी में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे की यह खेप चित्तौड़गढ़ से लाए थे.
चित्तौड़गढ़ में 4 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद
चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी में मंगलवार को बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने कार से 4 क्विंटल से भी ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. पुलिस को मौके से गोली के खाली खोल भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि खरदेवला में नाकाबंदी के दौरान एक सफेद कार चालक के साथी ने पुलिस जीप को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश कार को रोड के किनारे छोड़ कर खेतों की तरफ भाग गए. कार की तलाशी करने पर पुलिस ने 22 प्लास्टिक के कट्टों में कुुल 440 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया. साथ ही कार भी जब्त कर लिया गया है.