सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर इलाके में बुधवार को एक जोहड़ में डूब जाने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी रीना छिंपा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मासूमों के शवों का पल्लू के स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- अलवर में ईंट से भरी ट्रॉली पलटने से हादसा, एक की मौत
जानकारी के अनुसार यह हादसा सरदारशहर के भानीपुरा थाना इलाके के गांव राणासर पवरान में बुधवार को हुआ. ग्रामीणों के अनुसार एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे खेत में अपने दादा को खाना देने जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले जोहड़े पर तीनों बच्चे रुक गए. इस दौरान 2 बच्चे जोहड़ के अंदर नहाने चले गए और नहाते समय दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे. इसे देखकर तीसरा बच्चा भी उन्हें बचाने के लिए गया, लेकिन हादसे में तीनों बच्चे डूब गए.
बहनों ने दी घटना की सूचना
घटना के समय उनकी दो बहनें भी उनके साथ थी. बहनों ने हादसे की सूचना खेत पहुंचकर अपने दादा को दी, जिस पर दादा मौके पर पहुंचे तो तीनों बच्चे जोहड़ में डूब चुके थे. जोहड़ में शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे में सुरेंद्र (14), नरेंद्र (12) और पंकज (10) की मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और उन्हें पास के गांव जेतासर के राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया दिया.