ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना विस्फोट, सोमवार को एक साथ सामने आए 27 नए केस - चूरू में कोरोना संक्रमित

चूरू में सोमवार शाम मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि इन कोरोना मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक उपचार किया जा रहा है.

Churu News, चूरू में कोरोना संक्रमित
चूरू में सोमवार को एक साथ सामने आए 27 नए कोरोना केस
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:47 AM IST

चूरू. जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से सोमवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जगहों से आए लोग हैं.

इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है. वहीं, 27 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है.

पढ़ें: अनलॉक को भी लॉकडाउन की तरह गंभीरता से लेंः सीएम गहलोत

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सरदारशहर तहसील के 16, बिदासर के 7, रतनगढ़ के 3 और चूरू के दूधवाखारा गांव के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के मुताबिक बिदासर के 7 कोरोना मरीज प्रवासी हैं. ये सभी दिल्ली और मुंबई से यहां आए हैं. चूरू शहर में कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति हरियाणा के पटौदी से यहां आया था. वहीं, सरदारशहर तहसील के खेजड़ा गांव के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि इन नए मरीजों के सामने आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 पर पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक उपचार किया जा रहा है. साथ ही इनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का भी सहारा लिया जाएगा.

राजस्थान में सोमवार को सामने आए 302 कोरोना मरीज

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 302 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को 7 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 356 हो गया. वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 232 हो गई है.

चूरू. जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से सोमवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जगहों से आए लोग हैं.

इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है. वहीं, 27 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है.

पढ़ें: अनलॉक को भी लॉकडाउन की तरह गंभीरता से लेंः सीएम गहलोत

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सरदारशहर तहसील के 16, बिदासर के 7, रतनगढ़ के 3 और चूरू के दूधवाखारा गांव के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के मुताबिक बिदासर के 7 कोरोना मरीज प्रवासी हैं. ये सभी दिल्ली और मुंबई से यहां आए हैं. चूरू शहर में कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति हरियाणा के पटौदी से यहां आया था. वहीं, सरदारशहर तहसील के खेजड़ा गांव के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि इन नए मरीजों के सामने आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 पर पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक उपचार किया जा रहा है. साथ ही इनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का भी सहारा लिया जाएगा.

राजस्थान में सोमवार को सामने आए 302 कोरोना मरीज

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 302 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को 7 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 356 हो गया. वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 232 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.