चूरू. जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 226 केंद्रों पर आयोजित होगी. पिछली बार से इस बार जिले में 5 केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं. पिछली बार जिले में 221 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 7 पुराने परीक्षा केंद्र बंद किए गए है.
12 नए परीक्षा केन्द्रों में से चूरू तहसील में एक केंद्र बनाया गया है, जबकि बंद किये गए सात केंद्रों में से चार केंद्र चूरू ब्लॉक के है. नए खोले गए केन्द्रों में से ज्यादातर परीक्षा केंद्र जिले के बीदासर और सुजानगढ़ ब्लॉक में हैं. वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि नोमर्स पूरे नहीं किए जाने पर इन परीक्षा केंद्रों को बंद किया गया है.
यहां बनाए गए नए परीक्षा केंद्र
जिले के नए परीक्षा केंद्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय उड़वाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाड़ंग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उड़सर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकमसरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंयारा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमी पट्टा खालसा राजकीय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झरिया बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- चूरू: ABVP की जयपुर प्रान्त कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठ शुरू
इन परीक्षा केंद्रों को किया गया बंद
राजकीय पीके बागला उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू, इंडियन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू, प्रगति शिक्षण संस्थान उड़सर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालरासर आथूना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलखनिया बड़ा, राजकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय तारानगर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसल खेड़ी के परीक्षा केंद्र बंद किए गए हैं.