ETV Bharat / state

मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत, JCB से मिट्टी हटाकर निकाले शव... - 2 kids died buried in soil in Churu

सुजानगढ़ के गांव सडू बड़ी में मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो (2 kids died buried in soil in Churu) गई. इस दुर्घटना में एक 13 साल और एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चों के शव जेसीबी से मिट्टी हटाकर निकाले गए. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों को ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया.

2 kids died in accident in Churu
मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 6:26 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव सड़ू बड़ी में मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई. सांडवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के बच्चे एक टीले पर खेल रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने से 13 साल का सुखाराम मेघवाल और 8 साल का विक्रम मेघवाल इसके नीचे दब (2 kids died in accident in Churu) गए.

घटना की सूचना पर सांडवा थानाधिकारी के छुट्टी पर होने पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में बीदासर सीआई महेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे. सीआई ने बताया कि जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर दोनों बच्चों को सांडवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया. जिस पर सीआई ने मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं करवा मेडिकल जांच करवा दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए.

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव सड़ू बड़ी में मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई. सांडवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के बच्चे एक टीले पर खेल रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने से 13 साल का सुखाराम मेघवाल और 8 साल का विक्रम मेघवाल इसके नीचे दब (2 kids died in accident in Churu) गए.

घटना की सूचना पर सांडवा थानाधिकारी के छुट्टी पर होने पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में बीदासर सीआई महेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे. सीआई ने बताया कि जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर दोनों बच्चों को सांडवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया. जिस पर सीआई ने मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं करवा मेडिकल जांच करवा दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए.

पढ़ें: Accident in Jaipur : कुंई की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.