ETV Bharat / state

चूरू: 13 वर्षीय बालक को बाल मजदूरी से मुक्त कराया

चूरू जिले में मानव तस्कर विरोधी यूनिट ने एक 13 साल के बालक को बालश्रम से मुक्त कराया है. टीम ने यह कार्रवाई ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत की. स्टोर मालिक के खिलाफ टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में केस दर्ज करवा दिया है. वहीं बालक को काउंसलिंग के बाद परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

child laborer rescued,  child laborer rescued in churu , 13 year old child laborer rescued
13 वर्षीय बालक को बाल मजदूरी से मुक्त कराया
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:25 PM IST

चूरू. बस्ता उठाने वाले कंधों पर बोरियां लदवाने वालों के खिलाफ इन दिनों चूरू की मानव तस्कर विरोधी यूनिट की टीम ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है. बालश्रम के खिलाफ मानव तस्कर विरोधी यूनिट ने जिले में अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को मानव तस्कर विरोधी यूनिट और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक 13 वर्षीय बालक को बाल मजदूरी से मुक्त कराया. यह कार्रवाई ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत की गई. टीम ने बालक को रेलवे स्टेशन के पास एलआर स्टोर से मुक्त कराया.

ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत की गई कार्रवाई

मानव तस्कर विरोधी यूनिट चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने मौके पर दबिश दी तो बालक से स्टोर पर बालश्रम करवाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. टीम ने बालक का रेस्क्यू करने के बाद उसका राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. जिसके बाद बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां उसकी काउंसलिंग कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: अजमेरः पैरोल पर गए कैदी के वापस नहीं लौटने के बाद पुलिस ने ससुराल से किया गिरफ्तार

कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत कार्रवाई का अभियान 1 अगस्त को शुरू किया गया है. यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इससे पहले भी टीम ने कई बाल मजदूरों को बालश्रम से मुक्त कराया है. बालश्रम के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. यहां करोड़ों बच्चों से आज भी बालश्रम कराया जा रहा है. सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं और कानून बनाए गए बालश्रम को खत्म करने के लिए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

चूरू. बस्ता उठाने वाले कंधों पर बोरियां लदवाने वालों के खिलाफ इन दिनों चूरू की मानव तस्कर विरोधी यूनिट की टीम ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है. बालश्रम के खिलाफ मानव तस्कर विरोधी यूनिट ने जिले में अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को मानव तस्कर विरोधी यूनिट और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक 13 वर्षीय बालक को बाल मजदूरी से मुक्त कराया. यह कार्रवाई ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत की गई. टीम ने बालक को रेलवे स्टेशन के पास एलआर स्टोर से मुक्त कराया.

ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत की गई कार्रवाई

मानव तस्कर विरोधी यूनिट चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने मौके पर दबिश दी तो बालक से स्टोर पर बालश्रम करवाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. टीम ने बालक का रेस्क्यू करने के बाद उसका राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. जिसके बाद बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां उसकी काउंसलिंग कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: अजमेरः पैरोल पर गए कैदी के वापस नहीं लौटने के बाद पुलिस ने ससुराल से किया गिरफ्तार

कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत कार्रवाई का अभियान 1 अगस्त को शुरू किया गया है. यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इससे पहले भी टीम ने कई बाल मजदूरों को बालश्रम से मुक्त कराया है. बालश्रम के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. यहां करोड़ों बच्चों से आज भी बालश्रम कराया जा रहा है. सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं और कानून बनाए गए बालश्रम को खत्म करने के लिए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.