चूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत गुरुवार को अंग्रेजी के पेपर के साथ हुई. ये परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरु हुई और दोपहर 11:30 बजे तक चली. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चूरू में 211 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार 567 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने और नकल की रोकथाम को लेकर बोर्ड और डीईओ कार्यालय ने फ्लाइंग टीम का गठन किया है. इसी तरह एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक काम करेगा. हालांकि चूरू जिले का एक भी परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं है.
पढ़ें. परोपकार! भोपालगढ़ SDM की अनूठी पहल, बालिकाओं को बांटे 2500 ट्रैक सूट
12 मार्च से शुरू होंगी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं...
वहीं अगर 10वीं कक्षा की परीक्षाओं की बात करे तो 10वीं बोर्ड परीक्षा 12 मार्च से शुरु हो जाएंगी. जिले में 10वीं की परीक्षा 227 केंद्रों पर आयोजित होगी. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 44 हजार 335 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
इस बार हुआ ये नया बदलाव...
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार एक नया बदलाव किया गया है. अब परीक्षा केंद्र में निजी स्कूलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रह सकेंगे. हालांकि, वो परीक्षक के तौर पर काम नहीं कर सकेंगे और उन्हें ना तो पेपर खोलने वाली जगह और ना ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी. लेकिन स्कूल परिसर में वो दूसरी जगह खड़े होकर परीक्षा के दौरान होने वाली गतिविधियों को देख सकेंगे. बोर्ड की ओर से ये बदलाव निजी स्कूल के संचालकों की मांग पर किया गया है.