ETV Bharat / state

पति को विदेश भेजने के लिए महिला ने जमा किए थे 1 लाख 74 हजार रुपए, चोरों ने हाथ साफ किए

चूरू में एक घर से 1 लाख 74 हजार रुपए चोरी हो गए. GNM इंटर्नशिप कर रही महिला ने पति को विदेश भेजने के लिए ये पैसे जमा किए थे. चोरों ने सोने के आभूषण पर भी हाथ साफ किया.

Churu news, Rajasthan news
चूरू में 1 लाख 74 हजार रुपए चोरी
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:54 PM IST

चूरू. जिले में चोरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने राजकीय भर्तिया अस्पताल में GNM इंटर्नशिप कर रही महिला के घर से लाखों की नगदी सहित ज्वेलरी चोरी हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले (theft in Churu) की जांच शुरू कर दी.

पीड़िता ने बताया कि पति के गांव जाने के बाद वह नजदीक में ही अपनी मां के घर रहने चली गई थी. शुक्रवार को जब उसने घर पर मुख्य दरवाजे का ताला खोल देखा तो उसके होश उड़ गए. घर के अंदर ताले टूटे हुए थे. कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि 1 लाख 74 हजार 500 रुपए नगद और करीब 6 भरी गोल्ड पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पीड़िता ने बताया कि पति को विदेश भेजने के लिए उसने पैसे जमा किए थे.

चूरू में 1 लाख 74 हजार रुपए चोरी

यह भी पढ़ें. धौलपुरः दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से कट्टे की नोंक पर लूट...मारपीट भी की

तीन दिन में दूसरी बड़ी चोरी

जिला मुख्यालय पर तीन में दूसरी बड़ी चोरी की यह वारदात सामने आई है. इससे पहले चोरों ने शहर के वार्ड 30 में बंद पड़े सत्यनारायण पुरोहित के घर को अपना निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था. 7 सितंबर को हुई अभी इस चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि उससे पहले तीन दिन में दूसरी इस बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए.

चूरू. जिले में चोरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने राजकीय भर्तिया अस्पताल में GNM इंटर्नशिप कर रही महिला के घर से लाखों की नगदी सहित ज्वेलरी चोरी हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले (theft in Churu) की जांच शुरू कर दी.

पीड़िता ने बताया कि पति के गांव जाने के बाद वह नजदीक में ही अपनी मां के घर रहने चली गई थी. शुक्रवार को जब उसने घर पर मुख्य दरवाजे का ताला खोल देखा तो उसके होश उड़ गए. घर के अंदर ताले टूटे हुए थे. कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि 1 लाख 74 हजार 500 रुपए नगद और करीब 6 भरी गोल्ड पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पीड़िता ने बताया कि पति को विदेश भेजने के लिए उसने पैसे जमा किए थे.

चूरू में 1 लाख 74 हजार रुपए चोरी

यह भी पढ़ें. धौलपुरः दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से कट्टे की नोंक पर लूट...मारपीट भी की

तीन दिन में दूसरी बड़ी चोरी

जिला मुख्यालय पर तीन में दूसरी बड़ी चोरी की यह वारदात सामने आई है. इससे पहले चोरों ने शहर के वार्ड 30 में बंद पड़े सत्यनारायण पुरोहित के घर को अपना निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था. 7 सितंबर को हुई अभी इस चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि उससे पहले तीन दिन में दूसरी इस बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.