चूरू. जिले में चोरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने राजकीय भर्तिया अस्पताल में GNM इंटर्नशिप कर रही महिला के घर से लाखों की नगदी सहित ज्वेलरी चोरी हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले (theft in Churu) की जांच शुरू कर दी.
पीड़िता ने बताया कि पति के गांव जाने के बाद वह नजदीक में ही अपनी मां के घर रहने चली गई थी. शुक्रवार को जब उसने घर पर मुख्य दरवाजे का ताला खोल देखा तो उसके होश उड़ गए. घर के अंदर ताले टूटे हुए थे. कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि 1 लाख 74 हजार 500 रुपए नगद और करीब 6 भरी गोल्ड पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पीड़िता ने बताया कि पति को विदेश भेजने के लिए उसने पैसे जमा किए थे.
यह भी पढ़ें. धौलपुरः दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से कट्टे की नोंक पर लूट...मारपीट भी की
तीन दिन में दूसरी बड़ी चोरी
जिला मुख्यालय पर तीन में दूसरी बड़ी चोरी की यह वारदात सामने आई है. इससे पहले चोरों ने शहर के वार्ड 30 में बंद पड़े सत्यनारायण पुरोहित के घर को अपना निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था. 7 सितंबर को हुई अभी इस चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि उससे पहले तीन दिन में दूसरी इस बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए.