चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ. जहां 20 वर्षीय युवक पढ़ाई के सिलसिले में अपनी मोटरसाइकिल से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ. रास्ते में हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई. जिससे युवक गंभीर घायल हो गया.
जिसे आनन-फानन में हमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. मौत की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशमी थाना अंतर्गत रूद गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र जगदीश जोशी आज सुबह पढ़ाई के सिलसिले में अपनी मोटरसाइकिल से भीलवाड़ा रवाना हुआ था. रास्ते में हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई. मोटरसाइकिल को किसी ने टक्कर मारी या फिसली हालांकि इस बारे में अभी कोई पता नहीं चला है, लेकिन ग्रामीणों ने उसे तत्काल हमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- नागौर: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फौजी गिरफ्तार
इधर जैसे ही हादसे की सूचना मिली गांव में कोहराम मच गया. पिता और माता सहित परिवार के लोगों को संभालना मुश्किल हो गया. मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग होने के साथ-साथ टेंट व्यवसाई अपने पिता का कामकाज में भी हाथ बंटाता था. सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी भीलवाड़ा पहुंच गए. जहां पुलिस ने आवश्यक कानूनी के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि राहुल भीलवाड़ा में पढ़ाई कर रहा था और गत वर्ष ही उसकी शादी कराई गई थी.