चित्तौड़गढ़. जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के ऑलवाड़ा बनास नदी की पुलिया के पास बनास नदी में पैर फिसलने से एक 22 वर्षीय युवक सलाम शाह निवासी ओड़च थाना सपोटरा पानी में डूब गया. युवक को पानी में डूबता देख उसका चाचा युवक को बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन तब तक युवक पानी में डूब चुका था.
घटना की सूचना के बाद मलारना स्टेशन चौकी के हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया. जहां करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव मिला.
सूचना के बाद एसडीएम रघुनाथ खटीक, तहसीलदार किशन मुरारी मीणा भी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पुलिस की सहायता से मलारना डूंगर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः मंदिर खुलते ही सांवलियाजी के दरबार में लगा भक्तों का तांता
परिजनों के मुताबिक मृतक युवक की बहन की शादी पिछले दिनों दोबड़ा गांव में हुई. शादी के बाद पहली बार अन्य रिश्तेदारों के साथ मृतक अपनी बहन को लेकर गांव जा रहा था. तब बनास नदी के पुल पर गाड़ी रोक पानी पीने के लिए बनास नदी में उतरे इसी दरमियान पैर फिसलने से युवक डूब गया. उधर पुलिस मृतक की भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी.